राज्य स्तरीय हॉकी में शगुन स्पोर्ट्स अकादमी चैम्पियन

प्रयागराज)। शगुन स्पोटर््स अकादमी प्रयागराज ने प्रतापगढ़ को 3-0 से हराकर रायबरेली में जिला खेलकूद एवं प्रोत्साहन समिति के तत्वावधान में आयोजित मंसूर ट्रेडर्स कप हॉकी प्रतियोगिता में विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
अकादमी के निदेशक शाहिद कमाल खान से मिली जानकारी के अनुसार खिताबी मुकाबले में विजेता टीम के लिए फहद, फरजान एवं हमजा ने एक-एक गोल किये। मुख्य अतिथि अन्तरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रजनीश मिश्रा एवं अन्तरराष्ट्रीय प्रवीण सिंह ने पुरस्कार वितरित किये। मो.जावेद टीम के कोच रहे। अकादमी की जीत पर शाहिद कमाल सहित मेराज अजीज, अकील अहमद, मो.आरिफ, इमरान अंसारी, दिलनवाज अहमद, शाह मो.राशिद और अफजाल अहमद ने हर्ष व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।

Related posts

Leave a Comment