राज्य विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित

प्रयागराज। प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय, प्रयागराज की चल रही परीक्षाओं को कोरोना वायरस के मद्देनजर अग्रिम आदेशों तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
यह जानकारी विश्वविद्यालय के कार्यवाहक परीक्षा नियंत्रक प्रभाष द्विवेदी ने देते हुए बताया है कि 18 मार्च से 02 अप्रैल तक की परीक्षाओं को अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया जाता है। समस्त नोडल केन्द्रों को निर्देशित किया गया है कि विश्वविद्यालय द्वारा 18 मार्च से 21 मार्च तक की उनके नोडल केन्द्रों को प्रेषित गोपनीय सामग्रियों को वे अपने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखें तथा किसी प्रकार की गोपनीय सामग्री के लीक-आउट होने पर सम्बन्धित नोडल केन्द्र उत्तरदायी होंगे। परीक्षा की अगली समय सारणी यथाशीघ्र जारी की जायेगी।

Related posts

Leave a Comment