राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बैठक आज लखनऊ में

मीरजापुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा कर्मचारी हित में लिए गए आंदोलन के निर्णय के क्रम में 20 दिसंबर 2019 को लखनऊ के जीपीओ पार्क स्थित गांधी प्रतिमा पर एक विशाल धरना प्रदर्शन एवं विधानसभा मार्च का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जानकारी देते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष नारायण जी दुबे ने बताया है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश के विभिन्न मंडलों एवं जनपदों का गहन भ्रमण कर कर्मचारियों में जन जागरण उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम की समीक्षा के लिए 6 दिसंबर को लखनऊ स्थित राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक संयुक्त परिषद के कार्यालय 61, तेज कुमार प्लाजा, हजरतगंज में दोपहर 1 बजे से बुलाई गई है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि 6 दिसंबर को अपरान्ह 1 बजे संयुक्त परिषद के कार्यालय ई-61, तेज कुमार प्लाजा में उपस्थित होकर 20 दिसंबर 2019 को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए मार्गदर्शन करें एवं तैयारियों से अवगत कराएं।

Related posts

Leave a Comment