लखनऊ के मुंशी पुलिया स्थित सिटीकार्ट शॉपिंग मॉल में करेंगे दीपावली की खरीददारी*
*04 नवंबर को मंत्री नन्दी के साथ राजभवन में दीपावली मनाएंगे झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले 209 परिवारों के बच्चों समेत 900 लोग*
*मंत्री नन्दी के नेतृत्व में राजभवन में राज्यपाल का मिलेगा आशीर्वाद और सानिध्य*
*लखनऊ के मुंशी पुलिया स्थित सिटी कार्ट शॉपिंग मॉल में करेंगे खरीददारी
*तीन नवंबर को पहुंच जाएंगे लखनऊ, चार नंबवर को राजभवन का भ्रमण कर, राज्यपाल से करेंगे मुलाकात
राज्यपाल के साथ करेंगे दोपहर का भोजन*
*03 नवंबर की सुबह 15 बसों से प्रयागराज से लखनऊ के लिए होंगे रवाना 209 परिवार के बच्चों समेत 850 लोग*
लखनऊ ।
प्रयागराज के शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले 209 परिवारों के बच्चे और उनके माता-पिता समेत 900 लोग दिनांक 04 नवंबर को राजभवन में माननीय राज्यपाल के मेहमान होंगे। जो उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के नेतृत्व में राजभवन में राज्यपाल के साथ लंच करने के साथ ही उनका आर्शीवाद और सानिध्य प्राप्त करेंगे। दिनांक तीन नंबवर को ही सभी लोग लखनऊ पहुंच जाएंगे। झुग्गी झोपड़ियों के बच्चे तीन नवंबर को लखनऊ के मुंशी पुलिया स्थित सिटी कार्ट मॉल में दीपावली की खरीददारी करेंगें।
उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी प्रत्येक वर्ष अनोखे अंदाज में अपने विधानसभा क्षेत्र की दलित बस्तियों में रहने वाले बच्चों को मॉल में शॉपिंग करा कर दीपावली मनाते हैं। लेकिन इस वर्ष बस्ती में रहने वाले बच्चों की दीपावली खास नहीं, बल्कि बहुत खास होगी। क्योंकि इस बार प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के 51 दलित एवं मलिन बस्तियों में रहने वाले 209 परिवारों के 410 बच्चे अपने माता-पिता के साथ लखनऊ के मॉल में न सिर्फ दिपावली की शॉपिंग करेंगे, बल्कि लखनऊ के एक रिजॉर्ट में रात बिताने के साथ ही राजभवन में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल से मुलाकात करने के साथ ही उनके साथ दोपहर का भोजन करेंगे। बच्चों और उनके माता पिता के साथ ही करीब 900 लोग राज्यपाल का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। राजभवन का भ्रमण करने के बाद वापस प्रयागराज लौट जाएंगें।
राज्यपाल से मिली प्रेरणा
मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने बताया कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल महिला एवं बाल विकास एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लेकर बेहद चिंतित रहती हैं और समय-समय पर हम सभी को प्रोत्साहित करती रहती हैं उनके उत्थान के लिए। इस कार्यक्रम में उनकी प्रेरणा समाहित है। मंत्री नन्दी ने बताया कि इस बार उनके प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र की 51 मलिन व दलित बस्तियों की झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले तकरीबन 209 परिवारों के बच्चों और उनके माता-पिता को दीपावली से पहले शहर में ही शॉपिंग कराने के बजाय उन्हें लखनऊ ले जाया जाएगा. इसके लिए 15 बसें बुक कर ली गई हैं. जरूरत पड़ने और बसों व दूसरे वाहनों का प्रबंध किया जाएगा. बच्चों और उनके परिवार वालों को लखनऊ में ही होटल में ठहराया जाएगा. वहां के बड़े शॉपिंग मॉल में उन्हें खरीददारी का मौका दिया जाएगा. इसके बाद बच्चे राजभवन पहुंचकर वहां गवर्नर आनंदीबेन पटेल के साथ खास अंदाज में दीपावली मनाएंगे.
राज्यपाल बच्चों को देंगी उपहार
प्रयागराज से बच्चों और उनके परिवार वालों को बसों के जरिए लखनऊ ले जाएंगे. लखनऊ में फैजाबाद रोड पर स्थित आनन्दी वाटर पार्क एवं रिजॉर्ट में इन्हें ठहराया जाएगा. राजधानी के मुंशी पुलिया स्थित सिटी कार्ट शॉपिंग मॉल में मंत्री नन्दी की तरफ से इन बच्चों को खरीददारी कराई जाएगी. इसके बाद बच्चों को अगले दिन राजभवन ले जाया जाएगा. राजभवन में गवर्नर आनंदीबेन पटेल इन बच्चों को उपहार देंगी और इनके साथ दीपावली मनाएंगी. गरीब बच्चे राजभवन में ही दोपहर का भोजन करेंगें।
अनूठे अंदाज में दीपावली मनाएंगे गरीब बच्चे
कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी हर घर रोशनी, हर घर दीपावली अभियान के तहत प्रयागराज की झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब बच्चों को दीपावली के मौके पर शॉपिंग मॉल में ले जाकर खरीददारी कराते हैं और उन्हें उपहार देते हैं. वह झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के साथ अनूठे अंदाज में दीपावली मनाते हैं. यूपी की गवर्नर आनंदीबेन पटेल भी मंत्री नन्दी की इस पहल से खासी प्रभावित हैं. मंत्री नन्दी ने बच्चों की दीपावली इस बार राज भवन में मनवाने का गवर्नर आनंदीबेन पटेल से अनुरोध किया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है.
गवर्नर आनंदीबेन पटेल के साथ करेंगे लंच
बच्चे और उनके परिवार के लोग राजभवन में ही गवर्नर आनंदीबेन पटेल और मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के साथ लंच करेंगे। इसके बाद बच्चों को वापस प्रयागराज में उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा. बच्चों को गिफ्ट भी दिया जाएगा. गवर्नर हाउस में इन बच्चों के लिए कल्चरल प्रोग्राम भी पेश किए जाएंगे.
मंत्री नदी का कहना है कि दीपावली पर हर तरफ रोशनी होती है. पटाखे फोड़े जाते हैं. लोग एक दूसरे को उपहार देते हैं, लेकिन गरीबी की वजह से झुग्गी झोपड़ियां में रहने वाले बच्चों को त्योहार पर भी खुशियां नसीब नहीं होती. वह पिछले कई सालों से बच्चों को शॉपिंग मॉल में खरीददारी करा कर उन्हें उपहार देते थे, लेकिन इस बार वह बच्चों को लखनऊ ले जाएंगे. इनमें तमाम ऐसे बच्चे भी होंगे जो पहली बार बसों पर बैठेंगे.
यह है पूरी प्लानिंग-
दिनांक 03.11.2023
सुबह आठ बजे विभिन्न क्षेत्रों में खड़े 15 बसों से बच्चे परिवार के साथ प्रयागराज से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगें।
दिन में 10.30 बजे बटोही में सभी बच्चों व परिवार के सदस्यों को जलपान कराया जाएगा
बटोही से रवाना होने के बाद बच्चे लखनऊ-फैजाबाद रोड स्थित आनन्दी रिजॉर्ट में पहुंचेंगें यहां थोड़ी देर बाद आराम करेंगे
शाम चार बजे बच्चे आनन्दी वाटर पार्क से मुन्शीपुलिया लखनऊ स्थित सिटी कॉर्ट शॉपिंग मॉल में खरीददारी करेंगें
खरीददारी करने के बाद रात में होटल पहुंचेंगे और वहीं पर रात्रि भोजन के साथ ही रात्रि विश्राम करेंगें
04.11.2023
सुबह साढ़े आठ बजे बच्चों को आनन्दी रिजॉर्ट में ही नाश्ता कराया जाएगा
सुबह साढ़े नौ बजे बच्चे आनन्दी वाटर पार्क में वाटर गेम्स का आनन्द लेंगे
दोपहर साढ़े बारह बजे बच्चे राजभवन पहुंचेंगें, राजभवन पहुंचने के बाद राजभवन का भ्रमण करेंगे, राज्यपाल का आशीर्वाद प्राप्त करने के साथ ही दोपहर का भोजन करेंगे, फिर राजभवन से ही बसों द्वारा प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे।
प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के इन बस्तियों के 410 बच्चे राज्यपाल से मिलने जाएंगे लखनऊ
नैनी मण्डल-
त्रिवेणी नगर टीएसएल बस्ती, महरा का पुरवा, नैनी गांव तालुका ददरी, उद्योग नगर काजीपुर
महेवा पश्चिमी पट्टी, डांडी पसियाना बस्ती, महेवा पूरब पट्टी, इन्दलपुर पसियाना बस्ती, भीम नगर, दक्ष्ज्ञिणी लोकपुर, उत्तरी लोकपुर, खरकौनी दलित बस्ती, फूलमण्डी
कीडगंज मडल-
कुम्हराना बस्ती, बैहराना हौली वाली गली, बालू मण्डी, नॉर्थ मलाका, गऊघाट पुल के नीचे, स्वीपर बस्ती खलासी लाइन के पीछे, गड़हिया आजाद नगर, नेता नगर, तालाब नवलराय, मलाकराज, छीतपुर, बेड़ी बांध, नॉर्थ मलाका, मेडिकल कॉलेज के पीछे हेला बस्ती,
चौक मंडल
चमरौटी चक, दोंदीपुर पत्थर गली, ठाकुरदीन का हाता, बादशाही मण्डी रेलवे ट्रैक के किनारे की बस्ती, धोबियाना बस्ती बहादुरगंज, सत्ती चौरा, रसूलपुर मंगताना बस्ती, तुलसीपुर हेला बस्ती, अतरसुईया
मीरापुर मण्डल-
करैलाबाग बालू मार्केट के समीप, करैलाबाग निषादराज पार्क के आगे, करामत की चौकी पूरामदारी दलित बस्ती, ककहराघाट मीरापुर, सदियापुर, चमरौटी बस्ती, सदियापुर किसानी टोला, सदियापुर पसियाना,
मुट्ठीगंज मण्डल
बहुआघाट बारादरी, मल्लाही टोला, मेहतराना, बाबा जी का बाग, खटिकाना, मीनापुर दधिकार बस्ती, धोबियाना बस्ती, चमरौटी, स्वीपर बस्ती, गड़हिया बस्ती