बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। इस बीच सोनम कपूर ने गुरुवार को दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान करने की विशेष अपील की। इस निर्वाचन क्षेत्र में गुरुवार को चुनाव हुए। सोनम कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिस में वो लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करती दिखीं। वैसे अब आप भी ये बात जरूर सोच रहे होंगे कि राजेंद्र नगर के विधानसभा चुनाव से सोनम कपूर का क्या कनेक्शन?दरअसल नई दिल्ली जिला द्वारा अभिनेत्री सोनम को ‘जिला आइकॉन’ चुना गया है, जिसके चलते सोनम ने चुनाव अधिकारियों के द्वारा जारी एक वीडियो संदेश के माध्यम से मतदाताओं से उपचुनाव में बढ़ चढकर मतदान करने की अपील की।
गौरतलब है कि इस सीट के विधायक रहे आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा पंजाब से राज्यसभा के उम्मीदवार बनने के बाद से यह सीट खाली पड़ी थी, जिसके बाद इस सीट पर उप चुनाव कराया गया। याद दिला दें कि राघव चड्ढा मार्च में पंजाब से राज्य सभा के लिए चुने गये थे। राजेंद्र नगर सीट पर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और आम आदमी पार्टी(आप) के बीच सीधी टक्कर देखी जा रही है, जहां आप ने इस सीट पर जीत का सिलसिला जारी रखने के लिए दुर्गेश पाठक को उम्मीदवार बनाया है, वहीं भाजपा ने इस सीट पर राजेश भाटिया को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने भी प्रेम लता को मैदान में उतारा है। पिछले दो विधान सभा चुनाव के दौरान आप ने इस सीट पर अपना परचम लहाया। इस सीट पर विजेंद्र गर्ग ने 2015 में जीत दर्ज की थी, जिसके बाद पार्टी ने वर्ष 2020 में इस सीट पर राघव चड्ढा के साथ जीत को बरकरार रखा था। राजेंद्र नगर विधान सभा सीट पर उप चुनाव में कुल 26 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। चुनाव आयोग के अनुसार इस सीट पर कुल 1,64,698 मतदाता हैं, जिसमें से पुरुषों की संख्या 92,221, महिलाओं की संख्या 72,473 है, जबकि चार कन्निर मतदाता भी है। मतगणना 26 जून को होगी।