राजस्व परिषद बार एसोसिएशन उ०प्र० के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉ०बी के पाण्डेय,चुनाव आज

प्रयागराज । राजस्व परिषद बार एसोसिएशन उ०प्र० प्रयागराज 2023 के चुनाव 10.01.2023 को सम्पन्न होने जा रहा है । बार के चुनाव में अध्यक्ष पद पर सशक्त प्रत्याशी डॉ० बाल कृष्ण पाण्डेय एवं महासचिव पद के सशक्त प्रत्याशी मनीष कुमार पाण्डेय ने  संयुक्त पत्रकार वार्ता की अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डा० बाल कृष्ण पाण्डेय ने बताया कि मै महासचिव पद पर रहकर बार को सुचारू रूप से चलाया किन्तु 26 वर्षों से अध्यक्ष पद पर काबिज  हर्ष नारायण शर्मा के कारण बहुत से कार्य सम्पन्न नहीं हो पाया क्योंकि उनका सहयोग नहीं मिल पाता था। कहीं प्रतिनिधि मंडल के साथ जाना होता था तो वह वृद्धावस्था के कारण साथ नहीं दे पाते थे जिसका प्रभाव पड़ा बार की बिल्डिंग के लिए तीन वर्ष पूर्व भूमि बार को मिल चुकी है किन्तु असहयोग होने के कारण बार के भवन का निर्माण नहीं हो सका। बार की बिल्डिंग बनवाना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है और बार के अध्यक्ष के रूप में बार का सम्मान बढ़ाना है राजस्व परिषद में भ्रष्टाचार घूसखोरी को समाप्त करना है और बार के सदस्यो का सम्मान बढ़ाना है इसलिए मै अध्यक्ष पद का प्रत्याशी सर्वसम्मति से बनाया गया ताकि सुचारू रूप से और मै एक संयुक्त पैनल बनाकर चुनाव लड़ रहा हूं ताकि कार्य सुचारू रूप से हो सके पैनल में मेरे अतिरिक्त महासचिव के प्रत्याशी मनीष कुमार पाण्डे, उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी शैलेन्द्र सिंह, हरिश्चन्द्र सिंह, रोहित तिवारी, रमेश पुण्डीर एवं – संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर चुनाव लड़ रहे है। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी सत्येन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त सचिव प्रेस पद के प्रत्याशी सुरेन्द्र कुमार, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी पद के प्रत्याशी मनोज मिश्रा, संयुक्त सचिव महिला पद की प्रत्याशी शीतल वर्मा और कार्यकारणी के सदस्यगण राज किशोर यादव, शरद पाण्डेय, के०के० चौरसिया, राधिका पाल, सत्यदेव शर्मा, राजेश निषाद, रेखा पुण्डीर एवं बृज भूषण पाण्डेय निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है।महासचिव पद के प्रत्याशी मनीष कुमार पाण्डेय ने प्रेस वार्ता में बताया कि मै महासचिव पद के प्रत्याशी पद निर्वाचित होने पर बार के सम्मान एवं हित के लिए अधिवक्ता कल्याण कोष की स्थापना करके बार के सदस्यों के लिए असमय में आवश्यकता एवं आवश्यकता पर सहायता उपलब्ध कराउंगा एवं बार का क्षेत्राधिकार स्थानान्तरण प्रार्थना पत्र को वापस लाउंगा और बार के सम्मान के लिए कार्य करूंगा जोकि लखनऊ भेज दिया गया है ।

Related posts

Leave a Comment