राजस्थान में गणतंत्र दिवस की धूम, हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय पर्व

 राजस्थान में रविवार को 71वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरकारी कार्यालयों, विभिन्न संस्थानों व स्कूल कॉलेजों में ध्वजारोहण के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजधानी जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आयाजित मुख्य समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने ध्वजारोहण किया। मिश्र ने राजभवन में भी ध्वजारोहण किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि इस पावन पर्व पर हम सभी संविधान की मूल भावना के अनुरूप आपसी सद्भाव के साथ देश की एकता और अखण्डता को बनाए रखें। गहलोत ने रविवार को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बड़ी चौपड़ पर ध्वजारोहण के बाद जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता डॉ भीम राव आंबेडकर की भावना के अनुरूप हम सभी को साथ लेकर चलें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में पं. जवाहर लाल नेहरू, मौलाना आजाद सहित अन्य महान नेताओं के लम्बे संघर्ष के बाद देश को आजादी मिली। उनके योगदान के बलबूते ही आज हम इस मुकाम पर खडे़ हैं। उन्होंने कहा कि यह दिन संवैधानिक मूल्यों में लोगों की आस्था का प्रतीक है। हमारा प्रयास होना चाहिए कि संविधान की भावना के अनुरूप मुल्क चले और आगे बढ़े।

Related posts

Leave a Comment