48वां मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट के बड़े अंतर से मात दी। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 118 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 1 विकेट के नुकसान पर 13.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कहां राजस्थान रॉयल्स के हाथ से ये मैच फिसला?दरअसल, राजस्थान रॉयल्स( Rajasthan Royals) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मैच में राजस्थान ने 60 रन के स्कोर पर अपने 3 बड़े विकेट गंवा दिए थे। राशिद खान और नूर अहमद ने गुजरात टाइटंस की तरफ से विकेट चटकाए। अगर बात करें मैच की टर्निंग प्वाइंट की तो बता दें कि जोस बटलर का विकेट रहा। बटलर को पारी के दूसरे ओवर में हार्दिक पांड्या ने मोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। वहीं, इसके बाद यशस्वी जायसवाल भी 14 रन आउट हुए। इन दोनों बल्लेबाजों का विकेट गिरना राजस्थान रॉयल्स के हाथों से मैच फिसल जाना रहा।राजस्थान रॉयल्स की तरफ से देवदत्त पड्डीकल ने 12 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन 2 रन, रियान पराग 4 रन, शिमरोन हेटमयार 7 रन, ध्रुव जुरेल ने 20 रन बनाए हैं। राजस्थान रॉयल्स पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 118 रन पर ऑलआउट हो गई।वहीं, गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने मैच में बहुत ही शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों को खुलकर स्ट्रोक नहीं लगाने दिए। मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, जोशुआ लिटिल ने 1-1 विकेट हासिल किया। जबकि राशिद खान ने अपने चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए। नूर अहमद ने 2 सफलता हासिल की।
Related posts
-
मुंबई ने लगाया जीत का चौका, हैदराबाद को सात विकेट से हराया; बोल्ट के बाद रोहित चमके
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस... -
ईशान किशन ने खुद मारी पैर पर कुल्हाड़ी, अपील से पहले लौटे पवेलियन; अंपायर और पांड्या भी कन्फ्यूज
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन एक बार फिर छोटी पारी खेलकर आउट हो गए।... -
ऑलराउंड प्रदर्शन से जीती मुंबई इंडियंस, अंक तालिका में हुआ बड़ा बदलाव
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस...