प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शासन की मंशा अनुसार विभागीय आदेश का अनुपालन में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कटरा प्रयागराज में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया है। निर्देशानुसार 20/5/ 2022 को सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु रैली निकाली गई। जिसे प्रधानाचार्य श्रीमती शशिबाला चौधरी द्वारा रवाना किया गया बच्चे सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु नियमों एवं सावधानियां वाले स्लोगन से युक्त को लेकर कचहरी चौराहा पहुंचे वहां पर आने-जाने वाले वाहन सवारियों मोटर एवं कार यात्रियों तथा अन्य वाहन सवारियों को हैंडबिल देते हुए उनसे हेलमेट पहनने सीट बेल्ट बांधने तथा शराब पीकर गाड़ी न चलाने का अनुरोध किया । बच्चे कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन से गुजरते हुए लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों से जागरूक करते हुए रैली से लौट कर सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु आयोजित क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें जूनियर वर्ग में जूनियर वर्ग में पलक सिंह कक्षा आठ प्रथम स्थान अदा बानो कक्षा 8 द्वितीय स्थान प्रिंसि कक्षा 7 तृतीय स्थान पर रहे इसी प्रकार सीनियर वर्ग में सचिव एवं सूची शुक्ला कक्षा 10 प्रथम स्थान रमजा कक्षा 12 द्वितीय स्थान एवं सोनम एवं दीक्षा कक्षा 10 तृतीय स्थान पर रहे ।अन्य प्रतियोगिता ऑनलाइन मोड पर 24, 25, 26, 27 मई 2022 को आयोजित की जाएगी। जिसके अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...