राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैनी में वृहद रोजगार मेले का आयोजन 30 मई को

प्रयागराज।
सहायक निदेशक, सेवायोजन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नैनी, प्रयागराज परिसर में  30.05.2022 को प्रातः 10ः00 बजे एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनियों रोहित हाईब्रीड सीड प्रा0लि0, शिवांगनी लाजिस्टिक्स (फ्लिपकार्ट हेतु), जी4एस सिक्योर साल्यूशन इण्डिया प्रा0लि0, कान्स्ट्रक्शन स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट अहमदाबाद, निशांत समाज कल्याण एजुकेशनल, कल्यानी सोलर पाॅवर, आर्कर इंस्टीट्यूट प्रा0लि0, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनाइजेशन, टेक्निका इंटरप्राइजेज एण्ड डाटा टाइपिंग एण्ड साफ्टवेयर साल्यूशन, नवभारत फर्टीलाइजर, पुखराज हेल्थकेयर एवं कंसल्टेंसी स्किल ट्रेनी इंस्टीट्यूट द्वारा विभिन्न पदों पर लगभग 2300 रिक्तियों पर वेतनमान  रू0 8000 से 16000 पर चयन की कार्यवाही की जायेगी। इस मेले में हाई-स्कूल/इण्टर/स्नातक/आई0टी0आई0 उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं । उक्त मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को सेवायोजन पोर्टल पर पंजीयन कराना अनिवार्य है। अभ्यर्थी रिक्तियों से सम्बन्धित विस्तृत विवरण सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर प्राप्त कर सकते है। इसके लिए कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

Related posts

Leave a Comment