रवीन्‍द्र वर्मा, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्‍य सुरक्षा आयुक्‍त

 रवीन्‍द्र वर्मा, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्‍य सुरक्षा आयुक्‍त/रेलवे सुरक्षा बल, उत्तर मध्य रेलवे  द्वारा उत्‍तर मध्‍य रेलवे में कार्यभार ग्रहण करने के बाद अवैध हॉकर्स/वेन्‍डर्स, अवैध रेल टिकट दलालों के विरुद्ध बीते 10 दिनों का अभियान चलाने का निर्देश दिया गया एवं सख्‍त निर्देश दिए गये कि उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाय। उत्‍तर मध्‍य रेलवे के सभी मण्‍डलों में स्थित रेलवे सुरक्षा बल पोस्‍टो द्वारा 10 दिनों का ड्राईव चलाया गया। ड्राईव के दौरान 14 रेल टिकट दलाल पकड़े गये एवं रु. 19,12,853.29/- कीमत के रेलवे टिकट जप्‍त किए गये। इस अवधि में कुल 351 अवैध हॉकर्स/वेन्‍डर्स पकड़े गये एवं रेलवे एक्‍ट की धारा में चालान कर रुपये 3,29,762/- जुर्माना की वसूली की गई तथा 28 आरोपियों को जेल भेजा गया।

            श्री रवीन्‍द्र वर्मा, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्‍य आयुक्‍त/ रेलवे सुरक्षा बल, उत्तर मध्य रेलवे  द्वारा रेलवे सुरक्षा बल, उत्तर मध्य रेलवे  के सभी पोस्‍टों को उच्‍च सत्‍यनिष्‍ठा एवं ईमानदारी रखने का निर्देश दिया गया तथा ‘’जीरो टॉलरेंस टू करप्‍शन’’ की पॉलिसी का पूर्णत: पालन करने की सख्‍त हिदायत दी गई।

Related posts

Leave a Comment