प्रयागराज। “जीवन एक प्रतिबिंब है कला का ” लिप्पन आर्ट भित्ति चित्र कार्यशाला का “सम्मान कल्चर आर्ट फाउंडेशन” के तत्वाधान में , मुख्य अतिथि राज्य ललित कला अकादमी संस्कृति मंत्रालय के कार्यकारिणी सदस्य कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने उद्घाटन किया । यह कार्यशाला प्रयागराज सिविल लाइंस NIMIT निमित संस्थान में शुरू की गयी व विशिष्ट अतिथि में माधवी निराला (आर्य कन्या पीजी कॉलेज) मदन कुमार जी (आयकर निरीक्षक प्रयागराज) फाउंडेशन के सचिव नीरज हिंदुस्तानी व अध्यक्ष विपिन पटेल और अन्य सदस्य कलाकारो में तनु श्रीवास्तव, सिवांगी, नेहा यादव, सुम्बुल परवीन, नसरह, रिनी, रजनी, प्रमोद कुमार, राकेश कुमार, संयोजक विजय कुमार व सहसंयोजक सुप्रिया यादव अन्य कई प्रतियोगी कलाकार उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि रवीन्द्र कुशवाहा ने लिप्पन आर्ट को एक पारंपरिक भित्ति चित्र भारत के गुजरात कच्छ की उभरती लोककला बताया, जो महिलाओं के लिए रोजगारपरक और उनके सर्वांगीण विकास और सौंदर्य की प्रतिबिंब मानी जाती है संस्था के सचिव नीरज हिंदुस्तानी ने कहा लिप्पन आर्ट मिरर भित्ति चित्र मानव मूल्यों के प्रतीक के रूप इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कला बाजार में पहुंचाने की बात कर सभी कलाकारों का ससम्मान अभिवादन किया । अंत में विशिष्ट अतिथि माधवी निराला ने कला में निरंतरता ही जीवन का मूल मंत्र बताया । कार्यशाला में बने चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, पुरस्कार व सम्मान पत्र भी दिया जाएगा यह कार्यशाला 20 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक चलेगी।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...