प्रयागराज ! विख्यात् कवि-कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा जिन्होंने इस वर्ष चार अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मेडल तथा दो सौ से भी ज्यादा कला प्रदर्शनी में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मान व पुरस्कार प्राप्त विजेता को अपना सदस्य निर्वाचित किया है तथा प्रख्यात कला-इतिहासकार/कला-समालोचक (कला-समीक्षक) का महत्वपूर्ण पद प्रदान किया है। इस पद-सम्मान हेतु कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने ललित कला अकादमी का आभार व्यक्त किया है।
हंडिया पीजी कॉलेज प्रयागराज के असिस्टेंट प्रोफेसर बी. एंड. विभाग के कलाकार आशुतोष त्रिपाठी को प्रख्यात् कलाकार के पद पर चुना गया, जिनकी कला प्रदर्शनी देश विदेश में लगती रही हैं।प्रयागराज के दोनों विख्यात् कलाकारों को अकादमी का सदस्य बनने पर भारत के सभी प्रतिष्ठित कलाकारों ने हजारों बधाई संदेश भेजें हैं तथा प्रयागराज के भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष भानु प्रसाद तिवारी ने इन दोनों कलाकारों को बधाई देते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया है।