प्रयागराज ! ललित कला अकादमी उ.प्र.तथा संस्कार भारती पश्चिमी उ.प्र.क्षेत्र के संयुक्त तत्वाधान में हुए अखिल भारतीय चित्रकला शिविर मुजफ्फरनगर के गंगा उत्सव समारोह 2020 में प्रयागराज के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि-कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा को तीन राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया। गंगा-उत्सव 2020 के मंच पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री मा०कपिल देव अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि गजेंद्र कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर के साथ विशिष्ट अतिथि कवि-कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा को प्रतीक चिन्ह देकर महामंत्री द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। गंगा-उत्सव के दूसरे कार्यक्रम चित्रकला प्रतियोगिता में प्रयागराज से रवीन्द्र कुशवाहा तथा मेरठ से प्रिंस राज को निर्णायक बनाया गया। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के प्रायोजित सम्मान समारोह में निर्णायक (जज) का सम्मान माननीय विधायक विक्रम सैनी जी के कर कमलों से प्राप्त हुआ।
अंत में राष्ट्रीय चित्रकार शिविर के गंगोत्सव 2020 के समापन समारोह में राज्य ललित कला अकादमी व संस्कार भारती पश्चिमी क्षेत्र उ.प्र.का स्मृति चिन्ह परिधि आर्ट ग्रुप व अखिल भारतीय आदिवासी कला के अध्यक्ष निर्मल रतनलाल वैद्य ने चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा के सृजित भव्य चित्र गंगा मां की सराहना करते हुए यह सम्मान प्रदान किया। इस समारोह का संचालन अखिल भारतीय चित्रकला शिविर के संयोजक प्रवीण सैनी ने की तथा अन्य संयोजक अजय कुमार तथा पीयूष शर्मा ने देशभर से आए कलाकारों तथा सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।