प्रयागराज।
लखनऊ की प्रसिद्ध ज्योतिकृति कला संस्थान की चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी मोनेट में राज्य ललित कला अकादमी के कार्यकारिणी सदस्य तथा संस्कार-भारती प्रयागराज के कला-प्रमुख व प्रयागराज के जाने-माने कवि-कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा को श्रीमती बीना सैनी अवार्ड- 2022 से नवाजा गया। ज्योति कृति कला संस्थान की निदेशक श्रीमती ज्योति सैनी सिद्दीकी ने बताया कि प्रसिद्ध कलाकार मोनेट को समर्पित इस चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में 14 देशों के कुल 45 कलाकारों की कलाकृतियां प्रदर्शित की गई जिसकी सराहना सर्वत्र हो रही है। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रमुख स्थान बनाने वाले कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा को सम्मानित करते हुए प्रदर्शनी निदेशक श्रीमती ज्योति सैनी ने बताया कि इस प्रदर्शनी में रवीन्द्र कुशवाहा विशेष आमंत्रित कलाकार रहे तथा उनकी दोनों भावपूर्ण कलाकृतियां प्यार के पंछी-2 तथा प्यार की उड़ान ने दुनिया से विलुप्त हो रहे सच्चे प्यार को जगाने व दर्शकों के समक्ष, दुनिया प्यार पर टिकी है का संदेश देने में सक्षम रहीं तथा दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया।।