रवींद्र का दूसरा शतक, आरसीसी विजयी

प्रयागराज। रवींद्र आनंद के लगातार दूसरे शतक (113 रन, 44 गेंद, 18 चौके, पांच छक्के) की बदौलत रॉयल क्रिकेट क्लब (आरसीसी) ने वंडर्स इलेवन को नौ विकेट से हराकर प्रयागराज टी-20 क्रिकेट लीग में पूर्ण अंक अर्जित किये।
विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल मैदान पर खेले गए मैच में वंडर्स इलेवन ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 141 रन बनाये। तौफीक आलम ने 28, सनी अब्बास 27, साजिद खान 24 और पंकज कुशवाहा ने 23 रन का योगदान दिया। आरसीसी के लिए शीबू मिश्र ने तीन और रचित मध्यान, आशुतोष सिंह एवं रवींद्र आनंद ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में आरसीसी ने 11 ओवर में एक विकेट पर 145 रन बना लिए। रवींद्र आनंद ने नाबाद 113 रन की पारी खेली। वंडर्स की तरफ के एक मात्र विकेट पंकज कुशवाहा ने लिया।

Related posts

Leave a Comment