रविशंकर प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को पढ़ाया चुनावी पाठ

बोले रविशंकर प्रसाद: बूथ विजय से होगी जीत सुनिश्चित
प्रयागराज।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगी भाजपा की संगठनात्मक बैठक पार्टी के दिग्गज नेता रवि शंकर प्रसाद की मौजूदगी में आहूत की गई. बुधवार को सिविल लाइन स्थित पार्टी कार्यालय में फूलपुर लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति कोर ,कोर कमेटी की हुई बैठक में रवि शंकर प्रसाद बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे. कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति का पाठ पढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि बूथ विजय पर पूरा ध्यान केंद्रित करना होगा. मंडल से लेकर बूथ स्तर एवं शक्ति केंद्र पर कार्यकर्ताओं को जी जान से लगना होगा. सभी विधानसभाओं के संयोजक अपने अपने क्षेत्र में पूरी तन्मयता से लग जाएं चुनाव की तैयारी में अबकी बार 400 पार . उन्होंने कहा कि आज का समय सोशल मीडिया का समय है इसलिए सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से जुड़ने केंद्र सरकार की योजनाओं नीतियों को पहुंचाने का भी अभियान चलाना होगा , पीएम मोदी सोशल मीडिया पर विशेष निगाह रखते हैं.
रवि शंकर प्रसाद ने कहा की चुनावी तैयारियों के तहत महिला मतदाताओं से संपर्क करने का क्रम सुनिश्चित करे. पीएम मोदी ने महिलाओं को समाज एवं देश में सम्मान दिलाने का काम किया है. केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से अवश्य संपर्क करें हर कार्यकर्ता. 2024 का चुनाव ऐतिहासिक चुनाव होगा.
काशी क्षेत्र प्रभारी अमर पाल मौर्य ने संगठनात्मक तैयारियों पर चर्चा की. काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कार्यकर्ताओं से कहा की पार्टी के केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं चुनावी तैयारियों को लेकर उसमें सक्रियता से लग जाएं.
काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल, काशी क्षेत्र प्रभारी राज्य सभा सदस्य अमरपाल मौर्य, सांसद केशरी देवी पटेल, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, महापौर गणेश केसरवानी, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, हर्षवर्धन बाजपेई, पियूष रंजन निषाद, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, गंगापार अध्यक्ष कविता पटेल, यमुनापार अध्यक्ष विनोद प्रजापति, कुंज बिहारी मिश्रा, मुरारी लाल अग्रवाल, नवीन शुक्ला, विवेक मिश्रा, अर्चना शुक्ला, अनीता त्रिपाठी, कुलदीप मिश्रा, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Related posts

Leave a Comment