नवनियुक्त खंड शिक्षाधिकारी ने उरुवा में संभाला पदभार◆
मेजा: कार्यालय शिक्षा निदेशक (बेसिक) उत्तर प्रदेश,प्रयागराज के आदेशानुसार उरुवा ब्लॉक में तैनात रहे खंड शिक्षा अधिकारी राजेश यादव का प्रशासनिक स्थानान्तरण जनपद बांदा में हो जाने के कारण उक्त खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा के पद पर रमेश कुमार सिंह (खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय) को उरुवा का प्रभार सौपा गया है। जिन्होंने कल बीआरसी उरुवा के कार्यालय में नए एबीएसए के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लिया। गौरतलब है कि राजेश यादव कुछ माह पहले ही गैर जनपद से तबादले पर प्रयागराज आये थे। उनके तबादले को लेकर विभाग में तरह-तरह की चर्चाएं है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि अगले आदेश तक खंड शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार सिंह उरुवा का प्रभार देखेंगे। इसके साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय की जिम्मेदारी नगर क्षेत्र के एबीएसए शिव औतार को सौपी गई है। नवागंतुक खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा रमेश कुमार सिंह ने कहा कि वह एक समन्वय स्थापित कर विकास खंड उरुवा को आगे ले जाने हेतु सम्यक प्रयास करेंगे और किसी भी कार्य मे कोई गतिरोध नही आने पायेगा।