रज्जू भैया के जन्म दिवस पर हुआ अखण्ड मानस पाठ एवं स्वास्थ्य परीक्षण

प्रयागराज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रयाग विभाग की ओर से आरएसएस के चतुर्थ सरसंघचालक प्रो. राजेन्द्र सिंह उपाख्य रज्जू भैया की 98वीं जयंती पर उनके निज निवास प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज सिविल लाइंस (अनन्दा आश्रम संघ कार्यालय) पर आयोजित संगीतमयी रामचरित मानस पाठ (अखंड रामायण) का समापन बुधवार को हुआ।
रामायण पाठ के पश्चात संघ कार्यालय परिसर पर हवन पूजन और आरती के साथ पूर्णाहुति हुई। विभाग प्रचारक कृष्ण चंद्र की प्रेरणा और संघ कार्यालय प्रमुख बलराम के आयोजकत्व में हुए रामचरितमानस पाठ का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। जिसका पूजन यजमान के रूप में विभाग प्रचारक कृष्ण चंद्र, कार्यालय प्रमुख बलराम, प्रांत प्रचारक प्रमुख जयप्रकाश, वीर कृष्ण ने किया। विद्यालय परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण लायंस क्लब इलाहाबाद गंगा द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें डाक्टरों की टीम ने शिक्षकों एवं छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए निःशुल्क दवाएं वितरित की। इस मौके पर आईजी रेंज कविन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रो. रज्जू भैया का सपना था कि यह संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़े, जिससे छात्रों को संस्कारयुक्त एवं राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत शिक्षा मिल सके।
इस मौके पर आईजी रेंज कवींद्र प्रताप सिंह, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. राणा कृष्णपाल सिंह, सीओ कर्नलगंज सत्येंद्र तिवारी, सह प्रान्त कार्यवाह आलोक मालवीय, जिला कार्यवाह वीर कृष्ण, प्रांत प्रचारक प्रमुख जयप्रकाश, विभाग प्रचारक कृष्ण चंद्र, भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केशरवानी, विद्या भारती के सह मंत्री चिंतामणि सिंह, संगठन मंत्री डाॅ. राम मनोहर, जिला प्रचारक नितिन, सेवा भारती अध्यक्ष सुजीत, प्रदेश निरीक्षक रामजी सिंह, चारु मित्र, विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सुमंत पांडेय, नगर कार्यवाह मनीष जायसवाल, सौरभ गौतम, अभीष्ट श्रीवास्तव, अभिषेक, किशन, संदीप, अभीष्ट, प्रचार प्रमुख मनीष द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment