नारी बारी से प्रमोद बाबू । होली के माहौल में रंग पंचमी पर बुधवार को लोगों ने एक दुसरे से गले मिलकर होली की शुभकामना दिया रत्नाकर सिंह प्रधान देवरा संतोष सिंह प्रधान मवैया कला सूबेदार सिंह प्रधान प्रतिनिधि फुल तारा अशीष सिंह प्रधान प्रतिनिधि चौकठा सूरज सिंह प्रधान सीध टिकट राजकरन सिंह प्रधान बसहरा ऊपरहार राम प्रकाश सिंह प्रधान सुरबल चंदेल के अलावा वरिष्ठ समाजसेवी रमाशंकर मिश्र पूर्व प्रधान जूही वरिष्ठ समाजसेवी सुधाकर सिंह पटेल पूर्व प्रधान देवरा कमलाकर सिंह पटेल प्रधान प्रतिनिधि देवरा सबलू मिश्र युवा समाज सेवी लोहरा ने रंग पंचमी पर क्षेत्रीय जनों को बधाई और शुभकामना दिया
(2) महा कुंभ के बाद शंकरगढ़ क्षेत्र की ग्रामीण सड़कों पर चलना हुआ दूभर नारी बारी शंकरगढ़ से प्रमोद बाबू झा प्रयागराज के महाकुंभ के दौरान जिस तरह से हजारों गाड़ियों का काफिले ग्रामीण अंचल की सड़कों पर निकला इसका हश्र है की ग्रामीण अंचल की सङक पूरी तरह से उखड़ गई है देखा गया है की नारी बारी शंकरगढ़ रोड से लगी गादैया लोनी पार से देवरा मार्ग नारी बारी शंकरगढ़ रोड से मोहरिया पटिवार मार्ग नारी बारी शंकरगढ़ रोड से भागदेवा कपड़ौरा देवरा मार्ग मौहरिया से कपङौरा छपा महराज पुरवा मार्ग नारी बारी शंकरगढ रोड से जूही जिगना से जारी मार्ग साहित तमाम ग्रामीण अंचल की सङके चिथङी हो चुकी है क्षेत्र के ग्राम प्रधानों एवीएन नगरीकों का कहना है की खराबी सड़क में वर्तमान में रवी सीजन की गेहुं सरसों आदि फसलों की कटाई का कार्यक्रम है किंतु सङके खराब होने से किसानों को ट्रैक्टर आदि वाहनों के अलावा स्कूली बच्चों को भी इन सड़कों से निकलना भारी पङ रहा है नगरिकों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों साहित जिला अधिकारी का ध्यान आक्रिष्ट कराते हुऎ ग्रामीण अंचल की खस्ताहाल सड़कों को दुरुस्त कराना जरूरी बताया