योग शिविर में पहुॅचे पुलिस महानिरीक्षक डा राकेश सिंह

प्रयागराज। केपी ग्राउंड मैदान पर इकरा आईएएस (आईक्यूआरए आईएएस) द्वारा आयोजित पांच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर के चैथे दिन सोमवार को भी युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। आज भी योगार्षि स्वामी कर्मवीर जी महाराज ने न सिर्फ युवाओं को योग से होने वाले लाभ के बारे में बताया बल्कि उनके बहुत सारे सवालों के उत्तर भी दिये। महाराज जी ने बताया कि कैसे उनके आश्रम में बच्चों को योग साधना की बारीकियोें को बताते हैं। वही बच्चे जब योग साधना सीख लेते हैं और उसका प्रदर्शन करते हैं, तो लोग उनकी इस विद्या को देखकर दंग रह जाते हैं। जैसे आॅखों में पटटी बांधकर मोबाइल के मैसेज को पढ़ना, अलग-अलग रंगों को बताना, किसी के द्वारा बोले गये वाक्यों को लिखना एवं पढ़ना शामिल है।
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रयागराज पुलिस महानिरीक्षक डाॅ0 राकेश सिंह थे। जो सुबह योग शिविर में आये और स्वामी जी के निर्देशन में योग की कई विधाओं का अभ्यास किया तथा इनसे मिलने वाले लाभ के बारे में जाना। कार्यक्रम के दौरान आयोजक अवध ओझा एवं धर्मेन्द्र जायसवाल ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रतियोगी छात्रों को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि डा0 राकेश सिंह ने कहा कि योग भारत की प्राचीन पद्वति है। जिसे हम ऋर्षि-मुनियों के समय से ही करते चले आ रहे हैं। आज की भाग-दौड़ भरी जिन्दगी में स्वास्थ्य एक प्रमुख कारण है। हम बहुत सारी बीमारियों को केवल योग के द्वारा उसके अभ्यास से दूर कर सकते हैं। आज के समय में योग का महत्व पूरी दुनिया में बढ गया है और साल में एक दिन पूरी दुनिया इसे योग दिवस के रूप में जानने लगी है। कार्यक्रम के दौरान जिज्ञासु प्रतियोगी छात्रों ने अवध ओझा सीनियर फैकल्टी (इकरा आईएएस) से बुहत सारे सवालों को पूछा और उनके उत्तर को जानकर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। योग शिविर के दौरान प्रमुख से शाह फैजल, मंजरी ओझा, भानू मिश्रा, अजीत जायसवाल, रजनी जायसवाल, प्रभाकर अवस्थी, मोन्टू जायसवाल, अविनाश एवं जितेन्द्र जायसवाल उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment