नदी के मझधार में योगाभ्यास
नैनी प्रयागराज/अरैल तट गंगा नदी मे योगाभ्यास करते हुए गंगा नदी को स्वच्छ रखने का संकल्प श्रद्धालुओं को दिलाया गया योग प्राकृतिक उपचार की आधारशिला है युक्त विचार भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने व्यक्त करते हुए कहा कि शारीरिक मानसिक व आध्यात्मिक विकास में योग बहुत कारगर है यदि सुव्यवस्थित दिनचर्या के साथ योग को जिंदगी का हिस्सा बनाया जाए तो निश्चय ही सेहत को फिट रखा जा सकता हैl
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि वास्तव में योग अनुशासित जीवन जीने का विज्ञान हैं करो योग,रहो निरोग l
किसान मोर्चा भाजपा महानगर उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कहा कि योग का नियमित अभ्यास रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ मन में सकारात्मकता का भाव लाता है नियमित योग करने से शरीर स्वस्थ और मन को शांति मिलती है मन रहता है प्रसन्न और तनावमुक्तl योग करने से मन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होता हैl
अरैल गंगा नदी में योगाभ्यास करने वालों में प्रशांत द्विवेदी,पं दामोदर प्रसाद तिवारी,नितिन केसरवानी,मयंक,
सुनील विश्वकर्मा,नीरज शर्मा,राम जी मिश्रा,श्याम जी
मिश्रा,रमेश पटेल,नित्यानंद मिश्रा,अवधेश निषाद,विजय केसरवानी,हरमनजी सिंह,दलजीत कौर आदि रहेl