योगी आदित्यनाथ जी के शपथ के दौरान भगवामय होगी संगम नगरी

भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी अलोप शंकरी माता जी का करेंगे पूजन अर्चन
===================
 प्रयागराज।योगी आदित्यनाथ के सीएम पद की शपथ लखनऊ में लेने के दौरान कल प्रयागराज में उत्सव का माहौल होगा।
सीएम योगी के शपथ ग्रहण आयोजन में शामिल होने के लिए प्रयागराज से भी गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के दिन भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी के नेतृत्व में सुबह 7:00 बजे माता अलोप शंकरी जी के धाम में पूजन अर्चन किया जाएगा और प्रयागराज महानगर के सभी 1297 शक्ति केंद्रों पर स्थित मठ मंदिरों में जनकल्याण को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा पूजा-अर्चन की जाएगी।
और 25 मार्च को अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम लखनऊ में दूसरी बार शपथ ग्रहण लेंगे। इस दौरान प्रयागराज यानी संगम नगरी में भी उत्सव सा माहौल रहेगा। सभी प्रमुख चौराहों पर सरकार की बधाइयों को लेकर होर्डिंग लगाने के साथ ही सड़कों को भगवा ध्वज से सजाया जाएगा। इसके लिए भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुटे हुए है और
सीएम योगी के शपथ ग्रहण आयोजन में शामिल होने के लिए प्रयागराज से भी गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। इनमें विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री पंकज, केंद्रीय उपाध्यक्ष व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय व विहिप की केंद्रीय प्रबंध समिति के सदस्य दिनेश के साथ संत समाज के लोग भी शामिल हैं। जिसमें से प्रमुख रूप से स्वामी वासुदेवानंद, अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि महाराज, महानिर्वाणी अखाड़ा के यमुनापुरी महाराज, राजेश्वरानंद सरस्वती महाराज, सच्चा आश्रम के स्वामी गोपालजी, फलाहारी आश्रम के स्वामी राम रतनदास, श्री बाघंबरी मठ गद्दी के महंत बलवीर गिरि के साथ सभी प्रमुख मठों के संत भी आमंत्रित हैं।
और इसके अलावा यूपी के पूर्व मंत्री डा. नरेंद्र सिंह गौर, डा. केशरीनाथ त्रिपाठी, डा. गिरीश चंद्र त्रिपाठी, इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधाकांत ओझा, पूर्व अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह भी मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किए गए हैं और इसके अलावा शपथ ग्रहण समारोह में महानगर मंडल व शक्ति केंद्र के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य, महापौर के अतिरिक्त सभी पार्षद भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Related posts

Leave a Comment