यूसुफ पठान ने लखनऊ में पठान क्रिकेट अकादमी का उदघाटन किया

पूर्व भारतीय आलराउंडर यूसुफ पठान ने मंगलवार को पठान क्रिकेट अकादमी की यहां पहली शाखा का उदघाटन किया।  इस अकादमी में कोचिंग की अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी जिसमें शहर के उदीयमान क्रिकेटरों को क्रिकेट के गुर सिखाये जाएंगे। पठान क्रिकेट अकादमी की अभी 15 शहरों में अकादमी चल रही हैं इनमें दिल्ली, नोएडा, रांची, लुधियाना और पटना भी शामिल हैं। इनमें यूसुफ और इरफान पठान के अलावा प्रशिक्षित कोच प्रशिक्षण देते हैं।

Related posts

Leave a Comment