हर ग्राम पंचायत में मंगल दल के गठन का लक्ष्य, हर ग्राम पंचायत में होगा जिम व खेल मैदान
-1996 से बंद स्वामी विवेकानन्द यूथ एवार्ड को शुरू किया योगी की सरकार ने
– युवा कल्याण मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा, हर स्तर पर रोका गया भ्रष्टाचार, ग्रामीण युवाओं को मिला तवज्जो
उपेन्द्र नाथ राय
लखनऊ, 18 मार्च (हि.स.)। प्रदेश की योगी सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। इस बीच केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा सबसे ज्यादा जोर युवा विकास को दिया गया, ऐसे में प्रदेश के युवा कल्याण मंत्रालय ने भी काफी कुछ कार्य किया है। मंगल दलों को बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार कितना सक्रिय रही इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मार्च 2017 से पूर्व जहां प्रदेश में 2463 मंगल दलों को 2000 रुपये की दर से ग्राम निधि में प्रोत्साहन दिया जाता था, वहीं 25000 मंगल दलों को 10,000-10,000 रुपये खेल सामग्री खरीदने के लिए प्रोत्साहन राशि दिया जा रहा है। यही नहीं 1996 से बंद स्वामी विवेकानंद यूथ एवार्ड को शुरू किया और मंडल व राज्य स्तर पर युवाओं को पुरस्कृत करने का कार्य शुरू किया गया।
अब सरकार प्रत्येक ग्राम पंचायत में ओपेन जिम और खेल मैदान विकसित करने जा रही है। यही नहीं हर ग्राम पंचायत में महिला और युवा मंगल दल जल्द ही देखने को मिलेगा। इस संबंध में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि स्वामी विवेकानन्द यूथ एवार्ड (मंगल दलों हेतु) वर्ष 1996-97 से बन्द था। इस योजना को वित्तीय वर्ष 2017-18 में पुनः प्रारम्भ किया गया और 5,000 रुपये का जनपद स्तरीय एवार्ड दिया गया। राज्य स्तरीय एवार्ड तीन युवक एवं तीन महिला मंगल दलों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः 1,00,000 रुपये, 50,000 रुपये एवं 25,000 रुपये तथा ट्राफी दी गयी।
प्रथम बार विकास खंड स्तर परर शुरु किया गया यूथ एवार्ड
उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रथम बार विकास खण्ड स्तरीय यूथ एवार्ड प्रारम्भ किए गए, जिसके अंतर्गत प्रत्येक विकास खण्ड के सर्वश्रेष्ठ एक युवक मंगल दल तथा एक महिला मंगल दल को 3,000 रुपये दिए गए। जनपद स्तर पर सर्वश्रेष्ठ एक युवक मंगल दल तथा एक महिला मंगल दल को 10,000 रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए गए। उपेन्द्र तिवारी ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि स्वामी विवेकानन्द यूथ एवार्ड (व्यक्तिगत श्रेणी हेतु) प्रदेश में पहली बार वित्तीय वर्ष 2019-20 में शुरु किया गया। इसके अंतर्गत राज्य स्तर पर 15 से 35 वर्ष के 10 युवाओं को उनके द्वारा किए गए सामाजिक एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों में योगदान के लिए 50,000 रुपये की धनराशि से पुरस्कृत किया जाना है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय युवा उत्सव – 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन दिनांक 12 जनवरी से 16 जनवरी, 2020 तक लखनऊ में वृहद एवं उत्कृष्ट रूप में किया गया।
सामाजिक एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों में योगदान के लिए प्रेरित किया जाएगा मंगल दलों को
युवा कल्याण मंत्रालय के आगामी कार्य योजना के संदर्भ में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने बताया कि प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में युवक एवं महिला मंगल दल का गठन किया जाएगा। युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल को सामाजिक एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों में योगदान हेतु प्रेरित किया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश के समस्त युवक एवं महिला मंगल दलों को खेल सामग्री देकर उन्हें प्रोत्साहित करना, ब्लाक एवं जनपद स्तर के साथ-साथ मण्डल एवं राज्य स्तर पर भी ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराकर ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करना शामिल है।
भ्रष्टाचार पर लगा अंकुश
उन्होंने कहा कि युवा विकास के लिए किसी भी स्तर पर न तो कोई भेदभाव किया गया और न ही आगे करने दिया जाएगा। सरकार निष्पक्ष ढंग से सबका साथ, सबका विकास का लक्ष्य लेकर चल रही है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बनी सरकार में भ्रष्टाचार को कोई जगह नहीं है। जो भी भ्रष्ट अधिकारी या कर्मचारी हैं, उनके खिलाफ त्वरित गति से जांच के बाद सख्त कार्रवाई हो रही है।