इलाहाबाद हाई कोर्ट के अधिवक्ताओं ने प्रदेश में एक बार फिर भाजपा सरकार बनने में खुशी मनाई। एक-दूसरे को बधाई दी और मिठाई बांटी। राष्ट्रवादी सोच की सरकार बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की जनता को नमन करते हुए आभार भी जताया गया।
अधिवक्ता परिषद के प्रदेश महामंत्री शीतल प्रसाद गौड़ ने सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास के साथ पंडित दीन दयाल उपाध्याय की अंत्योदय की योजना एवं समाज के निचले स्तर पर जीवन यापन करने वाले नागरिकों के उत्थान को समर्पित योगी की सरकार को फिर से बनाने पर प्रदेश की जनता का आभार जताया है।
अपर महाधिवक्ता महेश चंद्र चतुर्वेदी, मुख्य स्थायी अधिवक्ता सौरभ श्रीवास्तव ने राष्ट्रोदय अभियान से जुड़े अधिवक्ताओं का उनके अथक परिश्रम के लिए आभार जताया।
अंबेडकर भवन में हुई बैठक में विभाग शारीरिक प्रमुख अवधेश चंद्र श्रीवास्तव, काशी क्षेत्र प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के सह- संयोजक ब्रज किशोर तिवारी, जूनियर लायर्स एसोसिएशन, उप्र के महासचिव जीपी सिंह, राजेश खरे, मनीष द्विवेदी, गिरजेश त्रिपाठी, पवन श्रीवास्तव, प्रशांत सिंह सोम, विजय पुरी, यशोदानंद शुक्ल, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, राजीव राय जी, मयंक तिवारी एचएल पांडेय, करुणाकर सिंह, मनोज मिश्र, राजेश त्रिपाठी, अंकित गौड़ आदि प्रमुख अधिवक्ता मौजूद रहे।प्रयागराज अधिवक्ता संघ अध्यक्ष एनके चटर्जी, आदर्श अधिवक्ता संघ अध्यक्ष शरद चंद्र मिश्र, रमेश शुक्ला, अधिवक्ता समन्वय समिति के महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह, बीजेपी राज्य कार्यकारिणी सदस्य मृत्युंजय तिवारी, पूर्व शासकीय अधिवक्ता अरुण कुमार मिश्र, यंग लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार त्रिपाठी, उपाध्यक्ष बीडी पांडेय, महासचिव जेबी सिंह, देवेंद्र मणि त्रिपाठी, हरवंश सिंह, महेंद्र बहादुर सिंह, शेषमणि मिश्र आदि अधिवक्ता संगठनों व अधिवक्ताओं ने राष्ट्रवादी सरकार चुनने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया है।