यूपी में दिख रहा विकास, इसीलिए तो सिर्फ भाजपा पर है जनता को विश्वास – अभिलाषा गुप्ता

मोदी सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो रही महिलाये- अभिलाषा गुप्ता*
*शसक्त, स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बन रही महिलाये-.अभिलाषा गुप्ता*
प्रयागराज।
* प्रयागराज की निवर्तमान महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी  भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश द्वारा निर्धारित कानपुर जिले के 44-अकबरपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी  देवेन्द्र सिंह भोले  समर्थन में आयोजित विशाल महिला सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर दीप प्रज्ज्वलन कर संबोधित किया । *अपने उद्बोधन में कहा-* उक्त अवसर पर विशाल संख्या में पधारे मातृ शक्तियों को संबोधित करते मोदी सरकार के 10 वर्षों में किये कार्यो की विस्तृत जानकारी देते हुए तथा 7 वर्षों में डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में चौमुखी विकास करके देश एवं प्रदेश को स्वच्छ, सुंदर व अलौकिक बनाने में प्रस्तुत किया है, जिससेबजन-जन को सिर्फ मोदी जी की गारंटी पर भरोसा है । इसके साथ ही अकबरपुर लोकसभा से प्रत्याशी  देवेंद्र सिंह भोले  के लिए कमल के फूल के बटन को दबाकर, भारी मतों से विजयी बनाये जाने साथ ही मोदी जी पुनः प्रधानमंत्री बनाकर मोदी जी की गारंटी को हर गरीब तक पहुंचने का आह्वान किया ।
     इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मंत्री प्रेमलता कटियार , जिलाध्यक्ष दीपू पाण्डेय , महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रीता शास्त्री , प्रदेश मंत्री श्रीमती विजया तिवारी , लोकसभा प्रभारी श्रीमती प्रीति तिवारी , जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती सरोज सिंह  एवं अनिता त्रिपाठी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बुंदेलखंड अनिता गुप्ता, विधानसभा प्रमुख सीमा तिवारी  एवं भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्षगण और मातृ शक्तियां उपस्थित रही ।

Related posts

Leave a Comment