इंटर रसायनशास्त्र एवं समाजशास्त्र के परचे के साथ समाप्त हो जाएंगी परीक्षाएं
-21 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत,आठ हजार केंद्रों पर देंगे परीक्षा
-शुक्रवार को सामाजिक विज्ञान के प्रश्नपत्र के साथ खत्म हो गई हाईस्कूल की परीक्षाएं
– हाईस्कूल में पूर्णरूप से अनुपस्थित परीक्षार्थीयों की कुल संख्या 2,08,953 रही
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का आज अंतिम दिन है। इंटर रसायनशास्त्र एवं समाजशास्त्र के परचे के साथ ही वर्ष 2023 की परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी। कुल 21 लाख से अधिक परीक्षार्थी इन विषयों में पंजीकृत हैं। आठ हजार से अधिक सेंटरों पर परीक्षा आयोजित होगी। वैसे हाईस्कूल की परीक्षाएं शुक्रवार को समाप्त हो गई। सामाजिक विज्ञान के परचे के साथ हाईस्कूल परीक्षा का समापन हुआ है। समाजिक विज्ञान की परीक्षा में भी दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए हैं। इनके खिलाफ एफ आई आर करा दिया गया है। इंटर की अंतिम दिवस की परीक्षा को सकुशल संपन्न् कराने के लिए बोर्ड के अधिकारी दिनभर कवायद में जुटे रहे।
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी को शुरू हुई थी। इस वर्ष की परीक्षा शुचितापूर्ण एवं अच्छे माहौल में संपादित हुई है। गत वर्षों की भांति परीक्षा के दौरान बहुत शोरशराबा नहीं हुआ। इसको बोर्ड की अफसरों की उपलब्धि माना जा रहा है। वैसे शुक्रवार को हाईस्कूल की परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके संपन्न् हो गई। प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा थी। दूसरी पाली में इंटर व्यवसायिक विषय का परचा था। हाईस्कूल में दो प्रॉक्सी परीक्षार्थी पकड़े गए हैं। इनमें एक बलिया एवं दूसरा प्रतापगढ़ का है। इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पूरी परीक्षा के दौरान बोर्ड के अफसर जिलेवार शिक्षाधिकारियों के संपर्क में बने रहे। साथ ही आज इंटर रसायन शास्त्र की परीक्षा की तैयारी करते रहे। आज प्रथम पाली में इंटर व्यवसायिक पंचम वर्ग एवं दूसरी पाली में रसायन शास्त्र एवं समाजशास्त्र की परीक्षा होनी है। प्रथम पाली मेेंं 1120 सेंटरों पर 39,763 एवं दूसरी पाली में 8656 सेंटरों पर 21,16,095 परीक्षार्थी परीक्षा देंने पहुंचेंगे। इन विषयों की परीक्षा खत्म होने के साथ ही यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का समापन हो जाएगा। इस वर्ष पूरी परीक्षा के दौरान यूपी बोर्ड की अधिकारी लगातार सक्रिय रहे। इसी का नतीजा रहा कि परीक्षाओं के दौरान कहीं से बड़ी घटना सामने नहीं आई। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला शुक्रवार को दिनभर इंटर के अंतिम परचे की व्यवस्था को बेहतर बनाने में जुटे रहे। उन्होंने बताया कि सभी के सहयोग से परीक्षाएं बेहतर तरीके से संपादित हुई हैं। हर स्तर पर शासन की मंशा के अनुरूप सभी ने कार्य किया है।
सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षाएं शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न् हो गई है। शनिवार को इंटर की परीक्षाएं खत्म हो जाएंगी।