प्रयागराज। उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-२०२५ का परिणाम कल जारी किया जाएगा। बोर्ड दोपहर १२.३० बजे परिणाम घोषित करेगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस संबंध में पत्र जारी कर जानकारी साझा की है। इसी के साथ कल करीब ५४ लाख से अधिक विद्याथिNयों का इंतजार समाप्त हो जाएगा। यूपी बोर्ड शुक्रवार, २५ अप्रैल को नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ऑनलाइन मोड में जारी करेगा। इस बार परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को जो मार्कशीट दी जाएगी, वह विशेष रूप से अधिक टिकाऊ होगी। इस नई मार्कशीट पर न तो पानी का असर होगा, न ही धूप और छांव में इसे लेकर कोई परेशानी होगी, क्योंकि यह अलग-अलग रंगों में दिखेगी। इस सुधार के साथ, छात्रों को अपनी मार्कशीट के रखरखाव के लिए कोई अ तिरिक्त चिंता नहीं करनी होगी।
यूपी बोर्ड का १०वीं और १२वीं का परिणाम
