प्रयागराज। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एवं इण्टर की कापियों का मूल्यांकन प्रदेश के 275 केन्द्रों पर होगा। जिसके लिए कुल एक लाख 47 हजार परीक्षकों की ड्यूटी लगायी गयी है और परीक्षकों के नियुक्ति पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिये गये हैं।
बोर्ड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज जिले में दस केन्द्रों पर मूल्यांकन 16 मार्च से शुरू होगा। जिसमें जीआईसी, जीजीआईसी, जमुना क्रिश्चियन, क्रास्थवेट, भारत स्काउट एवं गाइड, अग्रसेन इण्टर, केपी इण्टर, केसर विद्यापीठ, केएन काटजू व जगत तारन कालेज केन्द्र बनाये गये हैं। पिछले वर्ष आठ केन्द्रों पर कापियां जांची गयी थी। इस वर्ष दस दिन में मूल्यांकन का कार्य पूरा करने के लिए केन्द्रों की संख्या बढ़ाई गयी है।