लालापुर, प्रयागराज। यू०पी० बोर्ड अंक सुधार परीक्षा 2021 में जी.जी.आई.सी.शंकरगढ़ एक्जाम सेंटर में मां शिवकुमारी शुक्ला इण्टर कॉलेज लालापुर के कक्षा 12 के छात्र नितेश चौधरी ने 404 अंक ( 81 % ) प्राप्त करते हुए सेन्टर टाप करके तरहार क्षेत्र का नाम रोशन किया।यू०पी० बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा 18 अक्टूबर से 2 नवंबर 2021 तक आयोजित की गई थी, जिसमें प्रयागराज में 8 राजकीय विद्यालयों को सेंटर बनाया गया था। तहसील बारा के सभी स्कूलों के आवेदित छात्र छात्राओं का परीक्षा केंद्र जी.जी.आई.सी शंकरगढ़ को बनाया गया था। जिसमें तहसील बारा के अधिकांश विद्यालयों के विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया।इसी क्रम में माँ शिवकुमारी शुक्ला इण्टर कॉलेज लालापुर के कक्षा 12 के छात्र नितेश चौधरी ने 404 अंक (81 %) प्राप्त करके सेन्टर टाप किया।इसी विद्यालय के अन्य छात्र सन्तोष कुमार ने 395 अंक (79 %) प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...