यूपी बार काउन्सिल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनाव की मांग

प्रयागराज। उ.प्र बार काउन्सिल के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह का कार्यकाल 09 जून को समाप्त हो रहा है। इस कारण बार काउंसिल के दो सदस्यो पी.आर मौर्य व अमरेन्द्र नाथ सिंह ने अध्यक्ष व सदस्य सचिव को पत्र लिख कर चुनाव पर विचार करने के लिए 12 मई को सभा बुलाने की मांग की है।

अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का कार्यकाल एक वर्ष का था। नियमानुसार कार्यकाल समाप्त होने के एक माह पूर्व चुनाव के लिए सभा बुलाने का प्रावधान है। बार काउन्सिल अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का एक वर्ष के लिए चुनाव किया गया था। जिसकी अवधि समाप्त होने के एक माह पहले नये चुनाव के लिए एक माह पूर्व बैठक कर चुनाव कार्यक्रम जारी किया जाना चाहिए। इसीलिए सदस्यों ने चुनाव कार्यक्रम जारी करने के लिए सभा बुलाये जाने की मांग की है। इसकी जानकारी बार काउन्सिल आफ इंडिया के सदस्य श्रीनाथ त्रिपाठी ने दी है।

Related posts

Leave a Comment