आज यूपीटेक कैंपस ,संगम प्लेस थर्ड फ्लोर पर स्पोर्ट्स वीक का समापन किया गया इसके मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रबंधक श्री पुष्कर तराई जी और विशिष्ट अतिथि देश जाने-माने कंप्यूटर वैज्ञानिक प्रोफेसर केके भूटानी जी थे उन्होंने यूपीटेक
स्पोर्ट्स वीक के दौरान हुए सभी प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया । यूपीटेक चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन किया गया, जिसमें इसमें ओ लेवल चैलेंजर की टीम विजई हुई और आकाश सिंह मैन आफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज दोनों हुए । यूपीटेक स्पोर्ट्स वीक में इंडोर गेम्स का भी आयोजन किया गया, इंडोर गेम्स में बैडमिंटन का आयोजन किया गया जिसमें कुल 55 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया और बॉयज सिंगल में सुनील यादव विजेता रहे और प्रशांत सिंह द्वितीय और ओमप्रकाश तृतीय स्थान पर रहे इसी क्रम में बैडमिंटन गर्ल्स सिंगल में राबिया जावेद प्रथम रही और बॉयज डबल में सुनील यादव और प्रशांत सिंह प्रथम रहे । कैरम प्रतियोगिता में अरविंद चौरसिया विजेता रहे और अभिनव सिंह और नवीन सोनी तृतीय स्थान पर रहे, चेस प्रतियोगिता में शिवांक दुबे विजेता और धर्मराज सिंह उपविजेता रहे, इसी प्रकार स्क्रबल में प्रथम स्थान पर गौरव सिंह और द्वितीय स्थान पर अंकुश द्विवेदी और तृतीय स्थान पर शमशेर खान रहे, लूडो में विश्वजीत शर्मा प्रथम स्थान पर आयुषी पांडे द्वितीय स्थान पर और धीरज यादव तृतीय स्थान पर रहे पब्जी में सक्षम श्रीवास्तव प्रथम स्थान पर मोहम्मद दानिश द्वितीय स्थान पर और ज्ञान प्रकाश गौरव तृतीय स्थान पर रहे पुरस्कार का वितरण मंडल प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक पुष्कर तराई के हाथों से हुआ और प्रोफेसर केके भूटानी की गरिमामय उपस्थिति रही ,
सेंटर मैनेजर रत्नेश दीक्षित जी ने स्पोर्ट्स वीक के बारे में बताया और प्रोफेसर भूटानी जी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम में संस्था के असिस्टेंट मैनेजर एडमिन प्रभात सिंह, ऑर्डिनेटर शिल्पी खरे, अध्यापक दिनेश कुशवाहा ,विनय यादव ,काजल गौर, अजय यादव आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम के अंत में यूपीटेक की ऑर्डिनेटर मिस शिल्पी खरे धन्यवाद ज्ञापित किया