प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम आज शुक्रवार की सायं से वेबसाइट पर अभ्यर्थी देख सकते हैं। इसमें प्राथमिक स्तर पर 29 प्रतिशत एवं उच्च प्राथमिक में 11 प्रतिशत अभ्यर्थी ही सफल हुए हैं।
यह जानकारी परीक्षा नियामक प्राधिकारी उ.प्र प्रयागराज अनिल भूषण चतुर्वेदी ने देते हुए बताया है कि यूपीटीईटी की परीक्षा 08 जनवरी 2020 को आयोजित हुई थी। जिसमें प्राथमिक स्तर पर 10,83,016 पंजीकृत अभ्यर्थियों में 9,90,744 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए और 2,94,635 सफल हुए हैं। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक में 5,73,322 पंजीकृत अभ्यर्थियों में 5,23,972 सम्मिलित हुए और मात्र 60,068 सफल हुए हैं। अन्त में श्री चतुर्वेदी ने बताया कि परिणाम 06 फरवरी को ही घोषित हो गया था, लेकिन अभ्यर्थी इसे 07 फरवरी की सायं ‘यूपीडीईएलईडी.जीओवी.इन’ पर अवलोकन कर सकते हैं।