यूपीएससी की तैयारी में होगी आसानी, यहां जानिए फ्री में किताबें मिलने का पूरा प्रोसेस

संघ लोक सेवा आयोग यानी की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता पाने के लिए छात्रों को जमकर मेहनत करनी पड़ती है। परीक्षा में अच्छा स्कोर पाने के लिए स्टूडेंट्स को खूब किताबें भी पढ़नी पड़ती हैं। इसके लिए छात्र NCERT की किताबें भी पढ़ते हैं। माना जाता है कि NCERT की किताबों से इन परीक्षाओं का आधार तैयार होता है। जिससे उम्मीदवारों को सभी सब्जेक्ट के बेसिक को समझने में आसानी होती है। हालांकि यूपीएससी की परीक्षा के लिए छात्रों को अलग-अलग तरह की किताबें पढ़नी पड़ती हैं। ऐसे में इतनी सारी किताबें ले पाना हर उम्मीदवार के बस की बात नहीं है। इसलिए अगर आप भी यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं और आप फ्री में स्टडी मैटेरियल पाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि यूपीएससी की तैयारी के लिए फ्री में किताबें कहां मिल सकती हैं।

 

NCERT की ऑफिशियल वेबसाइट

सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की लिए NCERT की किताबें सबसे जरूरी मानी जाती है। प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए एनसीईआरटी की किताबों को पढ़ना जरूरी माना जाता है। ऐसे में आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर क्लास 6 से लेकर 12 तक की किताबें मुफ्त में पीडीएफ के जरिए पढ़ सकते हैं।

ई-पाठशाला एक सरकारी प्लेटफॉर्म है। जहां पर आप यूपीएससी की तैयारी के लिए फ्री में अपनी किताबें प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर NCERT की किताबें भी आपको फ्री में मिलेंगी। आप इन किताबों को ऑनलाइन पढ़ने के साथ डाउनलोड भी कर सकते हैं। ई-पाठशाला प्लेटफॉर्म पर आपको ऑडियो-विजुअल कंटेंट भी मिल जाएगा।

 

सरकारी लाइब्रेरी

UPSC की तैयारी के लिए आप सरकारी लाइब्रेरी का भी लाभ उठा सकते हैं। आप अपने शहर की सरकारी लाइब्रेरी की मेंबरशिप ले लें। नेशनल लाइब्रेरी, दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी और राज्य सेंट्रल लाइब्रेरी में UPSC की तैयारी के लिए आपको अनगिनत किताबें मिल जाएंगी।

 

सोशल मीडिया और ऑनलाइन ग्रुप्स की लें मदद

अगर आप भी UPSC की तैयारी कर रहे हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे कई ऑनलाइन ग्रुप्स बने हैं, जहां पर UPSC के छात्र एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं और स्टडी मटेरियल एक-दूसरे से शेयर करते हैं। ऐसे में आप आराम से प्रैक्टिस क्वेश्चन, वैल्युएबल नोट्स और करंट अफेयर्स मटेरियल प्राप्त कर सकते हैं।

 

गवर्नमेंट फ्री कोचिंग स्कीम का उठाएं लाभ

बता दें कि बहुत से राज्यों की सरकारें और संगठन SC, ST और आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स को फ्री कोचिंग सुविधा प्रदान करते हैं। ऐसे में अगर आप भी UPSC की तैयारी कर रहे हैं, तो परीक्षा के लिए किताबें फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।

Related posts

Leave a Comment