प्रयागराज। गौरव पाठक के शतक (109 नाबाद, 62 गेंद, 17 चौके, तीन छक्के) एवं नाजिम के बहुमुखी खेल (50 रन एवं दो विकेट) से यूनीवर्सल इलेवन ने केएस स्पोर्ट्स को 82 रन से हराकर प्रयागराज टी-20 क्रिकेट लीग में पूरे अंक जुटाए।
विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल मैदान पर बुधवार को खेले गये मैच में यूनीवर्सल ने 20 ओवर में 232 रन (गौरव पाठक 109 नाबाद, नाजिम 50, फराज आजम 30, राम प्रसाद, अजय यादव, पवन वर्मा व अखिलेश एक-एक विकेट) बनाकर केएस स्पोर्ट्स को 18.1 ओवर में 150 रन (पवन वर्मा 42, दाउद खान 30, फजील, फराज आजम व नाजिम दो-दो विकेट) पर समेटा। गौरव मैन ऑफ द मैच रहे।