युवा सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

 प्रयागराज। युवा सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वाधान में राजीव आइ हॉस्पिटल द्वारा  मंगलवार को मऊदोस्तपुर मऊआईमा प्रयागराज  में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजन किया गया, डॉ Afsana ,विशाल मिश्रा और , एडवोकेट आकाश शुक्ला, मुकेश शुक्ला विनोद पाण्डेय द्वारा 125 मरीज को देखा गया और 19 मरीज मोतियाबिन्द चिन्हित किए गए  निःशुल्क दवा वितरण किया गया./सचिव/युवा सामाजिक सेवा संस्थान आलोक शुक्ला जी ने मऊदोस्तपुर मऊआईमा  के प्रधान जी  को धन्यवाद ज्ञापित किया

Related posts

Leave a Comment