युवराज के खेल से किशोरी लाल क्लब फाइनल में

प्रयागराज। युवराज सिंह के हरफनमौला प्रदर्शन (51 रन एवं दो विकेट) के दम पर किशोरी लाल क्रिकेट क्लब ने दौलत हुसैन इंटर कालेज यलो को उसी के मैदान पर तीन विकेट से हराकर प्राइड कप क्रिकेट प्रतियोगिता में लगातार तीसरी जीत दर्ज करके अंकों के आधार पर फाइनल में जगह बनाई जहां उसका मुकाबला जेसीएफ क्लब से होगा।
सोमवार को खेले गये मैच में टॉस हारकर दौलत हुसैन यलो ने 18.4 ओवर में 112 रन (सिद्धार्थ वर्मा 21, अभय गौतम 17, मो. उमर 16, सत्यम झा, सुयश शुक्ला व युवराज सिंह दो-दो विकेट) बनाये।
जवाब में किशोरी लाल क्रिकेट क्लब ने 20.4 ओवर में 7 विकेट पर 113 रन (युवराज सिंह 51, कुनाल मिश्र 18, आर्यन मिश्र 16, कृष्णा तिवारी 11 नाबाद, अभय गौतम तीन, मो. उमर, हमजा हाशमी एवं मो. हमजा एक-एक विकेट) बना लिये।
युवराज को मैन ऑफ दि मैच चुना गया।

Related posts

Leave a Comment