प्रयागराज। सोरांव थाना थाने की पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवती को अशलील मैसेज भेजने के मामले में गुरूवार को एक डाक्टर को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ आईटीएक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया।
उक्त जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जार्जटाउन के अल्लापुर निवासी आयुर्वेद के चिकित्सक रामकृष्ण शुक्ला पुत्र स्वर्गीय राजनारायण मूल निवासी गढ़ईया खुर्द जारी बाजार थाना कौंधियारा को सोरांव पुलिस ने आज गिरफ्तार किया।
उनके खिलाफ एक युवती ने आरोप लगाया है कि युवती समाज सेवा के कार्य से जुड़ी है। समाज सेवा शुरू करने के समय उसका सम्पर्क उक्त चिकित्सक से हो गया। हालांकि विगत कुछ दिनों से चिकित्सक युवती के मोबाइल पर वार्टशप के माध्यम से अश्लील मैसेज भेजने लगा। जिससे परेशान होकर युवती ने सोरांव थाने में बुधवार को तहरीर दिया। पुलिस मामले में आईटीएक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की। जिसमें आरोप के तत्थ्यों को देखते हुए उक्त आरोपी चिकित्सक को अल्लापुर से गिरफ्तार करके जेल भेजा गया।