युवक की मौत पर रत्ती भर नही बढ़ी पुलिस

कौशाम्बी ! कोखराज थाना क्षेत्र के शुजातपुर रेलबे स्टेशन के आउटर पर एक दिन पूर्व इसी चौकी क्षेत्र में अँधावा गांव के एक व्यक्ति की लाश मिली थी इस मामले में भी चौकी पुलिस ने परिजनों के बयान पर आत्महत्या का समर्थन करना शुरू कर दिया है जबकि इस मौत के पीछे भी तमाम गहरी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता युवक की मौत को 36 घंटे बीत जाने के बाद भी स्थानीय चौकी पुलिस जांच की दिशा में रत्ती भर आगे नहीं बढ़ सकी है

Related posts

Leave a Comment