प्रयागराज । मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन प्रयागराज में यातायात माह का समापन समारोह संपन्न हुआ।मुख्य अतिथि एडीजी प्रयागराज जोंन प्रेमप्रकाश रहे।अध्यक्षता मंडलायुक्त संजय गोयल ने की। विशिष्ठ अतिथि
आईजी ड्रा राकेश शिंह , डीएम संजय खत्री रहे।कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डीआईजी/एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी जी थे।
अन्य प्रमुख अतिथियों में विनोद चंद दुबे,सुनील खरबंदा,जिला अपराध निरोधक समिति के उपाध्यक्ष पूर्व मंडलायुक्त आर एस वर्मा, सचिव संतोष श्रीवास्तव,लक्ष्मी कांत मिश्रा, सोयेब आलम,विशाल श्रीवास्तव, सीएमपी ,ईसीसी वा अन्य colleges के प्रधानाचार्य,इलाहबाद यूनिवर्सिटी की एन एस वाई की मैडम मंजू सिंह,सुनीलसिंह,कुलदीप धर,अमन,आयुष जयसवाल,अनंत अग्रवाल ,लॉयन्स क्लब के सदस्यगण और एनसीसी एवम् विभिन्न कॉलेजों से आए छात्र छात्राएं रहे।
यातायात माह के दौरान विभिन्न कॉलेज में स्वम एडीजी जोन प्रेमप्रकाश ,आईजी रेंज ड्रा राकेश सिंह, डीआईजी सर्वेश त्रिपाठी, एस पी ट्रैफिक दीक्षित और उनकी टीम, संतोष श्रीवास्तव सचिव जिला अपराध निरोधक समिति व उनकी टीम ने विभिन्न विद्यालयों का भ्रमण कर बच्चो को यातायात नियमों और व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दी।जिला अपराध निरोधक समिति और ट्रैफिक पुलिस ने अनेक प्रमुख स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के जरिए यातायात नियमो और सुरक्षित यात्रा के बारे में जानकारी दी।जिला अपराध निरोधक समिति ने यातायात नियमो का पालन करने हेतु हस्ताक्षर अभियान भी चलाया और 10 हजार लोगो के मोबाइल नंबर सहित हस्ताक्षर करा कर एडीजे को प्रस्तुत किया।साथ ही नुक्कड़ नाटक और यातायात माह में किए अन्य कार्यों की फोटो के कलार्ज बना कर भी प्रस्तुत किया।
यातायात माह के दौरान बच्चो के निबन्ध,कला और यातायात नियमों के बारे में सामान्य ज्ञान रखने की प्रतियोगिता भी हुई और प्रथम,द्वितीय ,तृतीय आए बच्चो को मंडलायुक्त और एडीजी द्वारा सम्मानित भी किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने संदेश में सबको याता यात नियमो का कड़ाई से पालन करने को कहा जिससे सड़को पर कम से कम लोगो की दुर्घटनाओं में मृत्यु हो।उन्होंने यह भी कहा कि अक्सर दुर्घटना में घायल व्यक्ति वहीं पड़ा रहता है परन्तु लोग उसे अस्पताल ले जाने के बजाय वीडियो बनाने और तमाशबीन की तरह देखने में लगे रहते है।जो ठीक नहीं है।घायलों को अस्पताल पहुंचा कर उसकी जिंदगी बचाने वालो को सम्मानित किया जाना चाहिए। मंडलायुक्त ने भी सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने पर बल दिया।