यातायात मण्डलीय ट्रेनिंग स्कूल सूबेदारगंज में संरक्षा सेमिनार का आयोजन|

प्रयागराज। रेलयात्रियों को संरक्षित व समयबद्ध रेल यात्रा उपलब्ध कराने हेतु प्रयागराज मण्डल सदैव तत्पर है।  भारतीय रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के सबसे व्यस्ततम एवं अति महत्वपूर्ण मण्डलों में से एक प्रयागराज मण्डल एक महत्वपूर्ण अंग के रूप में अपना विशिष्ट योगदान देती आ रही है।

सुचारू रूप एवं दुर्घटना रहित  रेल परिचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य प्रयागराज मण्डल के संरक्षा विभाग द्वारा   16.12.2021.को सूबेदारगंज के यातायात मण्डलीय ट्रेनिंग स्कूल 33 कर्मचारियों  को संरक्षा सलाहकार  चंद्रिका प्रसाद द्वारा  Fire से संबंधित निम्न विषयों पर संरक्षा-सेमिनार का आयोजन किया गया।

(1)चलती गाड़ी में आग लगने पर स्टेशन कर्मचारियों द्वारा की जाने वाली कार्यवाही।                    

(2)अग्निशामक यंत्रो का प्रकार एवं प्रयोग करने का तरीका।

(3)आग का प्रकार एवं बुझाने का तरीका।

इस दौरान संरक्षा सलाहकार  चंद्रिका प्रसाद ने आग लागने के कारणों, आग के विभिन्न प्रकारों के सम्बन्ध में सबको अवगत कराया साथ ही उन्होंने आग को बुझाने के तरीके तथा  विभन्न प्रकार के अग्निशमन यंत्रों एवं उनके प्रयोग के तरीके के बारे में बताया|

इस अवसर पर कर्मचारियों के साथ-साथ फायर संरक्षा क्लास/सेमिनार मे मुख्य अनुदेशक  नन्दलाल प्रसाद, मु.अनुदेशक  राम बिहारी वर्मा/सूबेदारगंज भी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment