प्रयागराज: गत दिवस डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन(डीवीए) प्रयागराज के तत्वावधान में आयोजित वॉलीबाल खेल प्रतियोगिता में पधारे समारोह के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी(एबीएसए) उरुवा बलिराम को जिला वॉलीबाल संघ प्रयागराज की तरफ से वॉलीबाल संघ के जिला सचिव व उत्तर प्रदेश वालीबाल संघ के टेक्निकल चेयरमैन आर.पी.शुक्ला ने खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा को साल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि खेलों में बेहतर प्रदर्शन खिलाड़ियों को काम,नाम के साथ सम्मान दिलाते है तथा खेल से युवाओं में ऊर्जा का संचार भी होता है। उक्त अवसर पर मुकेश शुक्ला,कृष्ण कुमार शुक्ला,ठाकुर प्रसाद,टीएन सिंह,प्रभाकर चौबे आदि लोग उपस्थित रहे।
Attachments area