अब तो सुनवाई बा हम सब के,जब तक जीबै वोट तुहि का देब अम्मा मालती ने कहा
प्रयागराज 7 फरवरी,2022। बेनीगंज कर्बला प्रयागराज निवासी राधा दयाल और चंद्रपाल के पुत्र यशदयाल (23 वर्ष) का इंडियन टीम में वेस्टइंडीज दौरे के लिए एकदिवसीय मैच में चयन होने पर उसके आवास पर यशदयाल के माता-पिता और परिवार के सदस्यों से भाजपा प्रत्याशी व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह मिले और बधाई दी तथा सफलता की शुभकामनाएं व्यक्त किया। उनके पिता ने बताया कि लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर बॉलर है और दाहिने हाथ से बैटिंग करते है। मुझे विश्वास है कि प्रयागराज का नाम रोशन करेंगे और मुझे अपने बेटे पर गर्व है।मंत्री ने प्रत्येक परिवार के सदस्यों का हालचाल लेते परिचय प्राप्त किया तथा अपने क्रिकेट अनुभवों को साझा किया।सभी लोगों के साथ फोटो खिंचाया।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कादिलपुर ग्राम सभा में यशस्वी जनता से आशीर्वाद लेने पहुँचे तो ये कहते कहते अब तो सुनवाई बा हम सब के, जब तक जीबै वोट तुहि का देब अम्मा के दोनों हाथ भावुक होकर आशीष के लिए उठ गए।अम्मा मैं संतुष्ट हूँ कि, आपके वोट के दम पर क्षेत्र का विकास कर पा रहा हूँ।भगवतपुर और बरवां ग्राम सभा की जनता के बीच अपार जनसमर्थन मिला। 80 वर्षीय डॉ शोभा लाल त्रिपाठी ने आगे बढ़कर फूल मालाओं के साथ स्वागत किया और भगवतपुर का कायाकल्प कर दिया जो कभी भगवतपुर के ब्राह्मण समाज ने नहीं सोचा था कि सौ बेड का अस्पताल, ब्लॉक निर्माण,बस स्टैंड निर्माण तथा पानी की टँकी ने गांव की तस्वीर बदल दी है। ब्राह्मण समाज ही नहीं हर समाज के लोगों को नई राह सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दिखाई है। हरिजन बस्ती के लोगों ने अपने प्रिय नेता की आने खबर सुनते ही घरों से निकल कर जयकारों के अभिनदंन किया सबने आश्वासन दिया कि भारी मतों से जीत रहे है।गरीबों को आवास और आयुष्मान योजना ने नया जीवन दिया है।कठिन दौर में योगी सरकार के द्वारा महीने में दो बार फ्री का राशन देने का भाजपा को जिताकर ऋण उतारेंगे।सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा बुजुर्गों,माताओं, बहनों और भाइयों का प्रेम मिला,ऐसा लगा की मैं खुद हर घर का सदस्य हूँ।उन्होंने ने कहा प्रगति, सुशासन,सुरक्षा के लिए सदा ही आपके बीच आता रहूंगा। बरवा गांव में स्थित शिव भगवान के मंदिर में दर्शन किया समृद्धि का आशीष मांगते हुए भरोसा दिलाया कि शहर पश्चिमी में अगले पांच सालों में गांव के अंदर विकास का खाका खिचूंगा।हमारे देश के उज्जवल भविष्यों से मिलकर मन आनंदित हुआ। बच्चों से मिलकर उनका मनोबल बढ़ाया और प्रोत्साहित किया। प्यारे बच्चों ने मतदान के प्रति अपने घरवालों को जागरूक करने का मुझसे वादा भी किया। शहर पश्चिमी की जनता पर विश्वास है कि पांच सालों में पहचान बदलने का निर्णय पर पुनः आशीर्वाद मिलेगा। बेनीगंज,कालाहांडा, करबला में घर घर संवाद कर जीत का आशीर्वाद मांगा।
इस मौके पर विजय गुप्ता विजय सिंह अनिल महाजन खुशबू श्रीवास्तव चंपा सिंह ननकी देवी रूद्र सारांश अर्जुन कुमार रूपनारायण सरस्वती देवी नीलम श्रीवास्तव अजय श्रीवास्तव देवेंद्र शुक्ला सुनील कुमार लोहार शिखा प्रगति सुभाष शुक्ला विजय भार्गव हरीशचंद शर्मा गीता देवी इम्तियाज कुलदीप सुशीला राधेश्याम संदीप कुमार भट्ट गुलाब पिंकी कृष्णा मालती कमल मध्यान्ह रंजना गुप्ता इष्टिका श्रेया आदि ने शहर पश्चिमी को भारी मतों से कमल का फूल खिलाने का संकल्प लिया।