यमुनापार प्रयागराज (प्रमोद बाबू झा)
विकासखंड जसरा स्थित शंकर लाल पब्लिक स्कूल में भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्रों ने अपनी-अपनी दुकानें लगाया,जिससे विद्यालय में मौज-मस्ती का माहौल बना रहा। मौके पर पहुचे हमारे विशेष प्रतिनिधि केसी शुक्ल के अनुसार
विद्यालय के डायरेक्टर श्री शशि कुमार केसरवानी ने बताया कि यह आयोजन बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ अन्य एक्टिविटी के लिए आयोजित किया गया है। प्रिंसिपल श्रीमती बीनू केसरवानी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। शिक्षकगण श्रीमती रचिता,आकांक्षा, शालिनी, शिवानी, एकता एवं रवि, हरीश,विमल एवं अनूप श्रीवास्तव आदि ने बच्चों का मार्गदर्शन किया।अभिभावकों में बृजेश त्रिपाठी(अधिवक्ता), दिनेश त्रिपाठी, संजय, विनीत, राजेश मिश्रा, रमेश केसरवानी, सानू सिंह एवं अन्य लोगों ने पहुंचकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। दुकान लगाने वाले छात्रों में अंश त्रिपाठी, प्रांजल त्रिपाठी, नव्या यादव, नवी केसरवानी, शानवी त्रिपाठी, गौरव पासी,परी,नायरा आदि रहे। स्कूल में आनंद मय माहौल रहा एवं छात्र-छात्राएं आनंदित रहे। कार्यक्रम के अन्त में डायरेक्टर शशि ने बच्चों को पुरस्कृत कर बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया।
उधर शंकरगढ मे सुविधा ग्रुप ऑफ कंपनीज प्रयागराज फाउंडेशन की ओर से नेत्र जांच व स्वास्थ शिविर का आयोजन ग्राम सभा नीबी लोहगरा के पंचायत भवन में आयोजित किया गया, जहां 408 लोगों ने इस कैंप का लाभ उठाकर अपनी आंखों व अन्य जांच करवाकर इलाज करवाया कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता प्रयागराज कमलेश त्रिपाठी ने किया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष भाजपा विभवनाथ भारती , जिला उपाध्यक्ष भाजपा अशोक पाण्डेय , ग्राम प्रधान नींबी भोला गर्ग , नीरज तिवारी ,
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सावित्री देवी , ग्राम प्रधान चंद्रा नवनीत मिश्र , समाजसेवी रामेश्वर शुक्ला , घनश्याम पांडेय , रमाकांत तिवारी , ग्राम प्रधान लोहगरा साधू पाल , विश्वनाथ मिश्र , सतीश चंद्र ओझा जी, रोहित केसरवानी , पप्पू तिवारी , पूर्व ग्राम प्रधान बवंधर अनंत तिवारी , विमल तिवारी , दुदुन तिवारी , रामू शुक्ला , निर्मल चंद्र ओझा , नरेंद्र मिश्र , मुन्ना पांडेय , जुगुल सिंह जी, शांतनु ओझा, क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय कुमार , जमील खां , पूर्व प्रधान लौंद कला प्रदीप सिंह आदि रहे।