यमुनापार के जमीन से जुङे नेता को जमुना पार के लोग बनाये सांसद,राघवेंद्र शुक्ला

नारी-बारी से प्रमोद बाबू झा,  प्रयागराज का इलाहाबाद संसदीय लोकसभा  निर्वाचन क्षेत्र  की जनता सदैव ही ऐतिहासिक फैसला करती आई है उक्त बातें नारी-बारी के जाने-माने समाजसेवी राघवेंद्र शुक्ला ने कहीं कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह के समर्थन में जनसंपर्क के दौरान अंतर्राज्यीय सीमा क्षेत्र के गांवो में उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल मैं इस बार लोग ऐसे नेता को खोज रहे थे जो कि उनके दुख दर्द को जाने और उनको पहचाने इस परिपेक्ष में पूर्व सांसद और वरिष्ठ राजनेता कुंवर रेवती रमण सिंह के पुत्र उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री उज्जवल रमण सिंह कांग्रेस प्रत्याशी बतौर इस बार आ गएहै तो लोगों में भारी उत्साह जगह है ,श्री शुक्ल ने कहा कि वर्तमान सरकार का सबका साथ सबका विकास का फर्जी नारा जमुना पार के लोगों से ज्यादा कोई नहीं समझ सकता यहां चाहे पूर्व सांसद रहे हो या वर्तमान सांसद उन्होंने छेत्र के  लोगों के बीच में यही कहा कि वोट तो आपने मोदी  को दिया है कि हमें दिया और वे अपने खास चहेते को ही लाभ पहुचाये, उनके  इस जवाब का असर पूरी तरह से लोगों में छाया हुआ है और यही कारण है कि इस बार उज्जवल रमण सिंह को जमुना पार की जनता सांसद बतौर देखना चाह रही है,श्री शुक्ल ने कहाकि   प्रधानो ने लाखो रूपया उधार लेकर गाव सभा का विकास कार्य कराया मगर भुगतान नही ,किसान मजदूर ब्यापारी अपने को लुटा पिटा महसूस कर रहे है , किसका विकास हुआ,  इस चुनाव मे जनता करारा जबाब देगी, सत्ता धारी दल ने जिन्हे इस बार प्रत्यासीवनाया है वे अपने दल के लोगोको नही जान रहे तो जनता को कहा से जानेगे, श्री  शुक्ल ने कहाकि यमुनापार मे शहरियो की दाल नही गलेगी

Related posts

Leave a Comment