मौनी आमावस्या की कठिन परीक्षा मे माघ मेला पुलिस हुई पास,आला अधिकारियों ने की प्रसंशा*

प्रयागराज।
माघ मेला के सबसे प्रमुख स्नान पर्व मौनी आमावस्या पर भीड तो ऐसे उमडी जैसे कोई कुम्भ का स्नान पर्व हो मौनी आमावस्या पर उमडा हुआ जनसैलाब कुम्भ या अर्धकुम्भ की याद दिला गया।लाखों-लाख नही करोडों स्नानर्थियों का जनसैलाब संगम नगरी मे उमड़ पडा।पुलिस प्रशासन को जैसे पहले से ही आभास था कि भीड़ अनुमान से बढ़ कर आयेगी और ऐसा ही हुआ। पुलिस प्रशासन की कठिन परीक्षा हुई और माघ मेला पुलिस इसमे पास हुई। स्नानर्थियों/श्रध्दालुओं का तो रविवार के दिन से ही आना प्रारम्भ हो गया था,सोमवार तक तो माघ मेला मे चारों तरफ केवल जनसैलाब ही दिखाई दे रहा था। लोग देश के कोने कोने से  तम्बुओं की नगरी  पँहुचकर मौनी आमावस्या के शुभ मुहूर्त पर मध्य रात्रि से ही संगम व अन्य 22 घाटों पर पुण्य की डुबकी लगाते रहे।
मौनी आमावस्या के स्नान पर्व पर  उमड़ हुये अभूतपूर्व जनसमुदाय के सहयोग व सुरक्षा के लिये सभी घाटों के अतिरिक्त पांण्टून पुलों,मेला प्रवेश द्वार,निकास द्वार एंव पार्किंग स्थल पर मेला पुलिस का सहयोग सराहनीय था। मेला क्षेत्र मे श्रध्दालुओं की सुरक्षा मे लगे सभी इकाईयों का मेला को सकुशल सम्पन्न कराने मे अपनी भूमिका महत्वपूर्ण थी। मौनी आमावस्या के स्नान पर्व पर चप्पे चप्पे पर श्रध्दालुओं की मदद  व भीड़ नियंत्रण करने के लिये मेला पुलिस का योगदान अविश्वसनीय था। पुलिस अधीक्षक माघ मेला डा0 ऱाजीव नारायण मिश्र को जैसे पहले से ही अनुमान हो गया था कि भीड़ अनुमान से अधिक आयेगी और पुलिस अधीक्षक माघ मेला ने माघ मेला पुलिस की सभी  इकाईयों को जनमानस की सुरक्षा और सहयोग के लिये ऐसे प्रशिक्षित कर रखा था कि भीड़ नियंत्रण व स्नानर्थियों की सुरक्षा व सहयोग मे को कोइ दिक्कत न होने पाये और स्नानार्थी/श्रध्दालु स्नान के उपरान्त मेला का लुफ्त उठाते हुये अपने गन्तव्य को सकुशल वापस जाये।
मौनी आमावस्या का स्नान सकुशल सम्पन्न होने पर आला अधिकारियों द्वारा डा0 मिश्र को बधाई देते हुये आभार प्रकट किया गया।पुलिस अधीक्षक माघ मेला डा0 राजीव नारायण मिश्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक संगम प्रमोद कुमार यादव व अपर पुलिस अधीक्षक झूंसी मो0 तारिक तथा समस्त क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों अन्य इकाई प्रभारियों तथा समस्त कर्मचारियों को मौनी आमावस्या का महापर्व सकुशल व निर्विघ्न सम्पन्न कराये जाने पर बधाई देते हुये भूरि-भूरि प्रशंसा की।

Related posts

Leave a Comment