मौनी अमावस्या पर रामजानकी मंदिर कीडगंज में भव्य भण्डारे का आयोजन
प्रयागराज।मौनी अमावस्या पर कीडगंज स्थित बीचवाली सड़क पर रामजानकी मंदिर पर भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों स्नानार्थियों ने देर रात तक भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
सनातन संस्कृति की संवाहक मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के मिलन स्थल संगम प्रयागराज में लगने वाले मेले का विश्व पटल पर विशेष महत्व है। यहां पर अलग-अलग तिथियों पर पड़ने वाले स्नान पर्वों में मौनी अमावस्या पर्व की अपनी एक अलग विशेष महत्ता है। त्रिवेणी तट पर स्नान, दान और ध्यान का अपना विशेष महत्व है। इस अवसर पर स्नान पुण्य अर्जित करने के लिए लोग दूर-दूर व देश-देशांतर से आते हैं। ऐसे में करोड़ों की संख्या में आने वाले स्नानार्थियों की सेवा कर पुण्य अर्जित करने के सौभाग्य का अवसर यहां के नागरिकों को मिलता है, और जगह-जगह भण्डारे का आयोजन होता है।
आपको बता दें कि पुण्य अर्जित करने के लिए भण्डारे का आयोजन केवल यहां के स्थानीय नागरिक ही नहीं करते बल्कि देश के कोने-कोने से आकर लोग स्नानार्थियों की सेवा में भण्डारे का आयोजन करते हैं। आपको बता दें कि ऐसे ही एक भण्डारे का आयोजन नगर के कीडगंज मुहल्ले के बीचवाली सड़क पर स्थित रामजानकी मंदिर पर बुद्धिसेन स्वीट हाउस बेराना रोड कानपुर के स्वामी राकेश कुमार गुप्ता के सौजन्य से किया गया।जिसमें हजारों लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।प्रात: तड़के से शुरू हुए प्रसाद वितरण का यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा। ज्ञात हो कि कानपुर निवासी राकेश कुमार गुप्ता हर साल मौनी अमावस्या पर इसी तरह भण्डारे का आयोजन करते हैं। श्री गुप्ता का कहना है कि स्नानार्थियों की सेवा करना गंगा स्नान के बराबर है।
इसीक्रम में कीडगंज निवासी सुधीर कुमार गुप्ता ने भी हर वर्ष की भांति इस इस वर्ष भी अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीया रजनी देवी गुप्ता की स्मृति में भंडारे का आयोजन किया। सुधीर गुप्ता का कहना है कि स्नानार्थियों की सेवा करके हमें अत्यंत ही आत्मसंतुष्टि की अनुभूति होती है।
ज्ञात हो कि श्रीरामजानकी मंदिर के तत्वावधान में हर वर्ष सभी स्नान पर्वों पर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित होता है।जिसमें स्थानीय मोहल्ले के निवासी बढ़-चढ़कर अपना सहयोग देते हैं। भोजन प्रसाद वितरण कार्यक्रम में शंकर लाल बर्मा, सुमित गुप्ता, अमित गुप्ता, नितिन गुप्ता, विकास चंद्र गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता, आनंद गुप्ता, अंकित गुप्ता, धीरज चौरसिया, उमेश चंद्र गुप्ता, विनय कुमार गुप्ता उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि इस भंडारे में लड्डू हलवाई प्रतिष्ठान का विशेष योगदान रहा।