मौनी अमावस्या को लेकर तीर्थ पुरोहितों ने की बैठक

प्रयागराज। माघ मेला का मुख्य स्नान पर्व मौनी अमावस्या को है, जिसको लेकर तीर्थ पुरोहित परेशान रहे कि पर्याप्त जगह न मिलने एवं सुविधाओं के अभाव में आने वाले तीर्थयात्रियों को अपने यहां स्थान कैसे दें। इसके लिए माघ मेला स्थित शिविर में सोमवार को दिन भर विचार-विमर्श करते रहे।
माघ मेला स्थित पालीवाल कल्पवास आश्रम, मोरी मार्ग पर तीर्थ पुरोहित समाज की बैठक में पंडित सुभाष पांडेय एवं राजेंद्र पालीवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि 24 जनवरी को वर्तमान मेले का मुख्य स्नान पर्व है। मेला प्रशासन के अनुमान अनुसार लगभग दो करोड़ यात्रियों का आगमन हो सकता है तथा तीर्थ पुरोहितों से तीर्थ यात्रियों का सम्पर्क भी बराबर मोबाईल से हो रहा है। किन्तु यह समस्या भी हो सकती है कि इतनी अधिक संख्या में आगन्तुकों को शरण देने की कोई व्यवस्था अभी तीर्थ पुरोहित नहीं कर पाये हैं। क्योंकि मेला प्रशासन ने छावनी सम्बन्धित सुविधा जो तीर्थ पुरोहितों को उपलब्ध कराया है वह ना के समान है और आगन्तुकों की संख्या में वृद्धि है। पंडित अजय पांडेय व राम कृष्ण तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि आने वाले तीर्थ यात्रियों की व्यवस्था हेतु अभी पर्याप्त मात्रा में शौचालय कैम्प में नहीं बन पाये हैं, क्योंकि मेला प्रशासन ने शौचालय आवंटन में अत्यधिक कटौती कर दी है।
पंडित राजेश तिवारी एवं संतोष भारद्वाज ने कहा कि सम्पूर्ण तीर्थ पुरोहित समाज को शौचालय व छावनी सम्बन्धित सुविधा जो प्रदान किया गया है, वह अन्य संस्थाओं की तुलना में ना के समान है। उसमें वृद्धि की मांग लगातार की जा रही है। परन्तु मेला प्रशासन बजट न होने की बात कहकर समस्या बढ़ा रहा है। पंडित सुभाष पांडेय व राजेंद्र पालीवाल ने कहा है कि यदि बजट नहीं बढ़ रहा है तो मेला प्रशासन सम्पूर्ण राष्ट्र में सूचना देकर मौनी अमावस्या पर आने वाले तीर्थयात्रियांे को न आने की सलाह दे, कि बजट के अभाव में मेले की व्यवस्था सुदृढ़ नहीं है। मेले में तीर्थयात्रियों को ठहरने की कोई व्यवस्था प्रशासन नहीं कर पा रही है। बैठक मे रामबाबू शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा, दिलीप मिश्र, उदय पांडेय, सिद्धार्थ पांडेय, चंद्र नारायण पांडेय, प्राण नाथ पांडेय, त्रिवेणी प्रसाद मिश्र, माधव शर्मा, अनुज तिवारी, दिनकर पांडेय, वीरेन्द्र तिवारी, सुरेन्द्र पांडेय, आशुतोष पालीवाल, जितेन्द्र गौड, गोपाल मिश्र,रवि मिश्र, विजय मिश्र, सुधीर शर्मा, राम बिहारी शुक्ला, मुरारी मिश्र, गिरधारी मिश्र, राजेश पांडेय, विनीत तिवारी, विवेक तिवारी, श्याम मिश्र, पंकज भारद्वाज, रसिक कृष्ण तिवारी, लवनीश तिवारी, उपेद्र शर्मा, स्वप्निल शर्मा, आध्या पांडेय, राजकुमार पाण्डेय, संजय पाठक, गौरव पांडेय, अभिषेक पांडेय, शंकर लाल पांडेय, विष्णु प्रोहा, कुनान प्रोहा, संतोष प्रोहा, विष्णु शर्मा, सहित तमाम तीर्थ पुरोहित उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment