मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी पर लंबी दूरी की 29 ट्रेनें और निरस्त, श्रद्धालुओं को होगी दिक्कत

महाकुंभ में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए हजारों लोगों ने ट्रेनों में रिजर्वेशन करवा रखे हैं। लेकिन, रेलवे ने दो प्रमुख अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी के मौके पर प्रयागराज आने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनें निरस्त कर दी हैं। ऐसे में जिन लोगों का इन ट्रेनों में रिजर्वेशन था वह अब परेशान हैं।दो दिन पूर्व ही रेलवे द्वारा मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी के मौके पर 29 ट्रेनों को निरस्त किया गया था। अब इसी क्रम में लंबी दूरी की 29 और ट्रेनें निरस्त की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी स्नान पर्व पर आने वाली संभावित भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ट्रैक खाली रखने का फैसला किया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा सके। उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन द्वारा निरस्त की जाने वाली ट्रेनों के नाम एवं तिथि की घोषणा बुधवार को कर दी गई।

यह ट्रेनें की गई हैं निरस्त

15657 दिल्ली- कामख्या ब्रह्मपुत्र मेल – 30 जनवरी

12802 नई दिल्ली- पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस -30 जनवरी

12398 नई दिल्ली -गया-30 जनवरी

20961 उधना बनारस -28 जनवरी

12428 आनंद विहार ट.रीवा-28 जनवरी

12368 नई दिल्ली भागलपुर-30 जनवरी

22307 हावड़ा बीकानेर-30 जनवरी

12815 पुरी आनंद विहार ट.-27 जनवरी

12505 कामख्या आनंद विहार ट.-27 जनवरी

12487 जोगबनी आनंद विहार ट.-30 जनवरी

12311 हावड़ा कालका- 26 जनवरी

18309 संबलपुर जम्मू तवी-25 जनवरी

15483 अलीपुर द्वार जं.दिल्ली-27 जनवरी

22465 मधुपुर आनंद विहार ट.-30 जनवरी

12397 गया नई दिल्ली-28 जनवरी

12367 भागलपुर नई दिल्ली-28 जनवरी

15634 गुवाहाटी बीकानेर-25 जनवरी

12942आसनसोल भावनगर-30 जनवरी

15657 दिल्ली कामख्या-04 फरवरी

12802 नई दिल्ली पुरी-04 फरवरी

12398 नई दिल्ली गया-04 फरवरी

12428 आनंद विहार ट. रीवा-02 फरवरी

12368 नई दिल्ली भागलपुर-04फरवरी

12307 हावड़ा जोधपुर-04 फरवरी

12505 कामाख्या आनंद विहार ट.- 01 फरवरी

12311 हावड़ा कालका -31जनवरी

15483 अलीपुर द्वार जं. दिल्ली-01 फरवरी

12397 गया नई दिल्ली-02 फरवरी

12367 भागलपुर नई दिल्ली-02 फरवरी

Related posts

Leave a Comment